सूर्यकुमार यादव: पहली गेंद पर छक्का, सूझबूझ का अर्द्धशतक और विवादित तरीके से हुए आउट
सूर्यकुमार यादव ने मैच से पहले एक फोटो शेयर किया था कि उन्हें गुरुत्वाकर्षण के अलावा कोई नीचे नहीं खींच सकता। पहले वह दुर्भाग्यशाली रहे थे क्योंकि दूसरे टी-20 में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था और तीसरे टी-20 से वह ड्रॉप हो गए थे।
लेकिन आज टॉस हारने के बाद विराट कोहली ने बताया कि दूसरे टी-20 में डेब्यू करने वाले ईशान किशन को ग्रोइन इंजुरी है और सूर्यकुमार यादव टीम में मौजूद है तो फैंस की सांस में सांस आयी।
सूर्यकुमार यादव ने जैसे पारी की शुरुआत करी ऐसा लग रहा था कि वह भावनाओं में ना बह जाएं लेकिन जोफ्रा आर्चर की पहली गेंद पर छक्का मारने के बाद उन्होंने कोई भी गैर जिम्मेदार शॉट नहीं खेला। दिलचस्प बात है कि ऋषभ पंत ने भी पहली गेंद पर 6 मारकर ही अपने टी-20 करियर का आगाज किया था।
आज भारतीय बल्लेबाजी बेहतर तो हुई लेकिन भारत बीच बीच में विकेट खोता रहा। यादव ने दूसरे छोर पर केएल राहुल और विराट कोहली का विकेट गिरते देखा लेकिन रन गति को प्रभावित नहीं होने दिया।
उन्होंने अपने 50 रन बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगाया और 28 गेंदो में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। आदिल रशीद के एक ओवरों में उन्होंने 2 चौके लगाए।
मुंबई इंडियन्स के उनके साथी इशान किशन ने 32 गेंदो में 56 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार जीता था। आज देखना होगा कि सूर्यकुमार को भी मैन ऑफ द मैच मिलता है या नहीं।
सैम करन की गेंद पर उन्होंने हवाई शॉट खेला और मलान ने कैच लेने का दावा किया। मैदानी अंपयार के सॉफ्ट सिग्नल आउट देने पर तीसरे अंपायर ने कई बार रीप्ले देखने के बाद उन्हें आउट करार दिया। यादव ने आउट होने से पहले 31 गेंदो में 57 रन बनाए जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल थे।रीप्ले में दिख रहा था कि मलान गेंद जमीन से छू चुके हैं लेकिन पक्के तौर पर कोई सबूत न होने के कारण निर्णय सूर्यकुमार के खिलाफ गया।
सूर्यकुमार कई समय से भारतीय टीम में आने का प्रयास कर रहे थे और बहुत इंतजार के बाद उन्हें यह मौका मिला है। आज उनकी बल्लेबाजी देखकर लगता है वह लंबे रेस के घोड़े साबित होंगे।
सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2020 में 16 मैचों में 40 की औसत से 480 रन बनाए थे। उन्होंने अपने बल्ले से कई अहम मौके पर मुंबई की जीत सुनिश्चित की थी। सूर्यकुमार एक फिनिशर की भूमिका में आईपीएल 2020 में उभरे थे।
घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद यादव को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की सीमित ओवरों की टीम में नहीं चुना गया था। तीस वर्ष के यादव की 10 चौकों और तीन छक्कों की पारी के दम पर मुंबई ने आरसीबी को पांच विकेट से हराया था। (वेबदुनिया डेस्क)