शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Suryakumar yadav awaits to bat while his counterpart kishan steals the sow
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 मार्च 2021 (16:09 IST)

ईशान किशन से ठीक उलट रही है यह टी20 सीरीज सूर्यकुमार यादव के लिए

ईशान किशन से ठीक उलट रही है यह टी20 सीरीज सूर्यकुमार यादव के लिए - Suryakumar yadav awaits to bat while his counterpart kishan steals the sow
इस सीरीज में भारत के लिए दो प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाजों ने अपना टी-20 सफर शुरु किया। ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को टी-20 कैप पहनाई गई। जहां ईशान किशन ने 56 रन की पारी खेली तो सूर्यकुमार यादव  की बल्लेबाजी ही नहीं आयी। उल्टा अगले मैच में उनको ड्रॉप भी कर दिया। 
 
दुर्भाग्यवश सूर्यकुमार यादव को इस सीरीज में एक भी बार पिच पर आकर बल्लेबाजी करते हुए फैंस नहीं देख पाए। अब सीरीज इस महाने पर आकर खड़ी है कि एक भी मैच में भारत की हार से सीरीज इंग्लैंड की झोली में चले जाएगी। 
 
ऐसे में कोहली चाहें तो श्रेयस अय्यर को बाहर बैठा कर सूर्यकुमार यादव को टीम में ले सकते हैं लेकिन सलामी जोडी़ में किए गए बार बार फेरबदल से वैसे भी कोहली को बहुत सी आलोचनाओं का सामना करना पड रहा है। 
 
ऐसे में इसकी संभावना कम लगती है कि विराट कोहली सूर्यकुमार यादव को मौका देंगे। जल्दी विकेट गंवाने की सूरत में सूर्यकुमार यादव पर दबाव आ सकता है और इस दबाव का अनुभव उन्हें आईपीएल में हो सकता है पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कभी कभी डेब्यूटेंट के हाथ पैर फूल जाते हैं।
 
अगर भारत चौथा टी-20 जीत भी जाती है तो भी सूर्यकुमार यादव को अंतिम ग्यारह में मौका मिलना बहुत मुश्किल है। सीरीज का चौथा मैच भारत जीत लेती है तो पांचवा मैच अपने आप सीरीज का अघोषित फाइनल हो जाएगा। ऐसे में कप्तान कोहली टीम कॉम्बिनेशन के साथ कोई छेड़छाड़ बर्दाशत नहीं करेंगे।
 
एक ही सूरत में सूर्यकुमार यादव को मौका मिलता हुआ दिख रहा है। वह है तब यदि भारत आज का मैच हार जाता है तो यह सीरीज टीम इंडिया के लिए खत्म हो जाएगी। अंतिम मैच भारतीय टीम के लिए सिर्फ स्कोर लाइन सुधारने का मौका रहेगा। ऐसे में कोहली चाहेंगे कि उन खिलाड़ियों को मौका मिले जिन्हें इस सीरीज में मौका नहीं मिला है। 
 
सूर्यकुमार यादव के साथ ही आए ईशान किशन ने डेब्यू में 32 गेंदो में 56 रनों की पारी खएल इस सीरीज में तो अपना स्थान पक्का किया ही है लेकिन वह टीम की विश्वकप योजना में भी है, इसका भरोसा मैनेजमेंट ने उनको दिया है। वहीं सूर्यकुमार यादव अब तक बल्लेबाजी के मौके तो तरस रहे हैं।
 
आईपीएल में दोनों ही खिलाड़ी मुंबई इंडियन्स के लिए खेलते हैं। सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2020 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सातवें स्थान पर थे। उन्होंने 16 मैचों में 40 की औसत से 480 रन बनाए थे। 
 
यह पहली बार नहीं है कि सूर्यकुमार यादव के सामने उनका दुर्भाग्य आया हो। पिछले साल यह कयास लगाए जा रहे थे कि यादव को ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे या फिर टी-20 टीम में जरूर मौका मिलेका लेकिन उनका किसी भी टीम में चयन नहीं हुआ। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
टोक्यो ओलंपिक का टिकट पाने वाली पहली भारतीय तलवारबाज भवानी देवी ने इत्तेफाक से शुरू किया था यह खेल