गुरुवार, 7 अगस्त 2025
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Suryakumar Yadav begins batting practice after sports harnia surgery
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 6 अगस्त 2025 (13:33 IST)

Asia Cup से पहले अच्छी खबर, सर्जरी के बाद सूर्यकुमार यादव ने किया बल्लेबाजी अभ्यास

Suryakumar Yadav
भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी के बाद बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में पहली बार बल्लेबाजी अभ्यास किया। यह सत्र पिछले हफ्ते के अंत में हुआ और अभी वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।सर्जरी जर्मनी में हुई थी और उसके बाद से सूर्यकुमार की रिकवरी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। अगले कुछ हफ़्तों में उनका वर्कलोड बढ़ाया जाएगा ताकि वे मैच फिटनेस की ओर लौट सकें।

ऐसा माना जा रहा है कि सूर्यकुमार नौ सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे एशिया कप के लिए समय पर वापसी कर लेंगे। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, शुरुआती योजना उन्हें अगस्त के अंत में बांग्लादेश दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए फिट करने की थी, लेकिन वह सीरीज बाद में रद्द कर दी गई।

सूर्यकुमार की आखिरी पेशेवर क्रिकेट भागीदारी जून में मुंबई टी20 लीग में ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्टर्न के लिए थी, जहां उन्होंने चार पारियों में 122 रन बनाए। उन्हें वेस्ट जोन की दलीप ट्रॉफी टीम में भी शामिल किए जाने की चर्चा थी, लेकिन संभावना है कि वह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे।


वेस्ट जोन को सीधे सेमीफ़ाइनल में एंट्री मिली है, जो 4 सितंबर से शुरू होंगे, जबकि भारतीय टीम के पहले हफ्ते में यूएई रवाना होने की उम्मीद है। सूर्यकुमार के लिए अंतिम रिहैब चरण में कुछ प्रैक्टिस मैच और सिमुलेशन अभ्यास आयोजित किए जा सकते हैं ताकि उन्हें टूर्नामेंट से पहले मैच अभ्यास मिल सके।

एशिया कप भारत के लिए 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी का शुरुआती चरण होगा, जिसे भारत और श्रीलंका मिलकर होस्ट करने वाले हैं। अगर सूर्यकुमार इस टूर्नामेंट में उतरते हैं, तो यह उनके लिए टी20 कप्तान के तौर पर पहला बहु-देशीय टूर्नामेंट होगा। उन्होंने यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा से उस समय संभाली थी जब भारत ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा था।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
ओलंपिक पदक ने मेरी जिंदगी बदल दी, लेकिन मैं इसे भूल चुका हूं: पहलवान अमन सहरावत