शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Stump mic caught Virat Kohli and James Anderson in a verbal spat
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 अगस्त 2021 (15:53 IST)

'यह तुम्हारे घर का पिछवाड़ा नहीं है', ऐसे हुई कोहली और एंडरसन के बीच जुबानी जंग

'यह तुम्हारे घर का पिछवाड़ा नहीं है', ऐसे हुई कोहली और एंडरसन के बीच जुबानी जंग - Stump mic caught Virat Kohli and James Anderson in a verbal spat
जेम्स एंडरसन और विराट कोहली की जंग बहुत दिलचस्प होती है। कई बार विराट कोहली जेम्स एंडरसन की गेंदो पर कवर ड्राइव लगाते हैं तो कई बार एंडरसन विराट को सस्ते में निपटाते हैं। लेकिन रविवार को दोनों ही खिलाड़ी जुबानी जंग में उलझते हुए दिखे। 
 
जसप्रीत बुमराह और जेम्स एंडरसन के बाद अब बारी एंडरसन और विराट कोहली के बीच की जुबानी जंग हो गई। यह वाक्या भारतीय पारी के 17वें ओवर में हुआ जब विराट कोहली ने अंपायर से जेम्स एंडरसन से डेंजर एंड पर जाने की शिकायत की। 
 
इस पर जेम्स एंडरसन विराट कोहली से भिड़ पड़े। इन दोनों की कहासुनी कुछ हद तक स्टंप माइक से सुनाई दी। विराट कोहली ने जेम्स एंडरसन से कहा कि मुझसे तुम बुमराह की तरह भिड़ना चाहते हो। याद रखो कि यह तुम्हारे घर का पिछवाड़ा नहीं है।
 
इसके बाद जेम्स एंडरसन ने बड़बड़ाया जिसकी आवाज स्टंप माइक में ढंग से नहीं सुनाई दी। इसके जवाब में विराट कोहली ने कहा कि -हां हां, बको बको।
 
कोहली जो कह रहे थे उसमें एक गाली भी शामिल थी जो स्टंप माइक पर सुनाई दे गई। हालांकि इस वाक्ये पर कार्यवाही की कोई खबर अभी तक नहीं आयी है। 
 
कोहली का बल्ला चाहे बोल रहा हो या ना बोल रहा हो अगर कोई खिलाड़ी उनसे मैदान में भिड़ता है तो वह पीछे नहीं हटते। इस टेस्ट में भी कोहली का बल्ला नहीं बोला और वह पहले 42 फिर 20 के स्कोर बनाकर चलते बने। हालांकि जेम्स एंडरसन उनका विकेट लेने में असफल रहे।
 
जेम्स एंडरसन और विराट कोहली के बीच इस जुबानी जंंग से तीसरे टेस्ट में दोनों के बीच पिच पर जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल सकती है। दोनों ही उच्च कोटि के खिलाड़ी है। बहरहाल दोनों की इस जुबानी जंग पर ट्विटर पर कुछ ऐसे ट्वीट्स देखने को मिले।
गौरतलब है कि नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट में विराट कोहली को जेम्स एंडरसन गोल्डन डक पर आउट कर चुके हैं। लॉर्ड्स टेस्ट अब बेहद रोमांचक मोड़ पर खड़ा है और तीनों ही नतीजों की अंतिम दिन संभावना बनी हुई है। हालांकि जेम्स एंडरसन और विराट कोहली की अगली भिडंत अब तीसरे टेस्ट में ही होगी। बशर्ते अगर पांचवे दिन जेम्स एंडरसन बल्लेबाजी के लिए उतरे तो कोहली गेंदबाजी ना करे। 
 
ये भी पढ़ें
पीवी सिंधु से किया हुआ वादा आज PM मोदी ने निभाया, टेबल पर रखी हुई थी आइसक्रीम (PIC)