गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England bowled out for 391 runs
Written By
Last Updated : शनिवार, 14 अगस्त 2021 (23:55 IST)

लॉर्ड्स टेस्ट में ऐसे 391 पर सिमटा इंग्लैंड, जो रूट के नाम रहा दिन (वीडियो हाईलाइट्स)

लॉर्ड्स टेस्ट में ऐसे 391 पर सिमटा इंग्लैंड, जो रूट के नाम रहा दिन (वीडियो हाईलाइट्स) - England bowled out for 391 runs
लंदन, 14 अगस्त वार्ता कप्तान जो रुट (नाबाद 180) के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 391 रन बनाकर 27 रन की मामूली बढ़त हासिल कर ली। भारत ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाये थे।
 
भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 94 रन पर चार और इशांत शर्मा ने 69 रन पर तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को बड़ी बढ़त हासिल करने से रोका। मोहम्मद शमी ने 95 रन पर दो विकेट लिए जबकि मार्क वुड रन आउट हुए। जसप्रीत बुमराह और एकमात्र स्पिनर रवींद्र जडेजा को कोई विकेट नहीं मिला।
 
मैच का तीसरा दिन पूरी तरह रुट के नाम रहा जिन्होंने कल के अपने 48 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए अपनी पारी का 113वां रन बनाने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लिए। रुट ने 321 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 18 चौके लगाए। रुट का यह लगातार दूसरा शतक था। उन्होंने ट्रेंट ब्रिज में ड्रा रहे पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भी टीम के लिए मैच बचाने वाला शतक बनाया था।
 
उन्होंने जानी बेयरस्टो के साथ चौथे विकेट के लिए 119 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। बेयरस्टो ने 107 गेंदों पर 57 रन में सात चौके लगाए। जोस बटलर ने 23 और मोईन अली ने 27 रन का योगदान दिया और अपने कप्तान का अच्छा साथ दिया। इंग्लैंड के स्कोर में 17 नो बॉल सहित 33 अतिरिक्त रनों का भी अहम् योगदान रहा।
दिन का आखिरी ओवर शमी ने डाला और दिन की आखिरी गेंद पर जेम्स एंडरसन को बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी 391 रन पर समेट दी। एंडरसन का खाता नहीं खुला। ओली रॉबिन्सन ने छह और मार्क वुड ने पांच रन बनाये।
(वार्ता)

भारत (पहली पारी) 364
 
इंग्लैंड पहली पारी
रोरी बर्न्स पगबाधा बो शमी............................... 49
डोमिनिक सिबली का राहुल बो सिराज.............. 11
हसीब हमीद बो सिराज.................................... 00
जो रुट नाबाद ............................................... 180
जानी बेयरस्टो का विराट बो सिराज ....................57
जोस बटलर बो इशांत....................................... 23
मोईन अली का विराट बो इशांत........................ 27
सैम करे न का रोहित बो इशांत......................... 00
ओली रॉबिन्सन पगबाधा बो सिराज................... 06
मार्क वुड रन आउट........................................ 05
जेम्स एंडरसन बो शमी...................................... 00
 
अतिरिक्त: 33
 
कुल:128 ओवर में 391
विकेट पतन:1-23, 2-23, 3-108, 4-229, 5-283,6-341, 7-341, 8-357, 9-371, 10-391
ये भी पढ़ें
आजादी के 75 साल में यह रहा खेलों का हाल, इन खेलों में आगे बढ़ा भारत