गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Joe root scores ton again vs india
Written By
Last Updated : शनिवार, 14 अगस्त 2021 (19:50 IST)

भारत के खिलाफ लगातार दूसरा टेस्ट शतक लगाकर रूट ने तोड़ा सचिन का यह रिकॉर्ड

जो रूट
भारतीय गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड में सिर्फ एक शक्स खड़ा है उसका नाम है कप्तान जो रूट। कैसी भी गेंदे कर लीजिए मजाल है जो रूट सस्ते में आउट हो जाए। ट्रेंट ब्रिज से चला फॉर्म लॉर्ड्स पहुंच चुका है और जो रूट ने एक और शतक भारतीय गेंदबाजों के विरूद्ध लगा दिया है।
 
इस साल टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले जो रूट का यह पांचवा शतक है। उनसे नीचे सभी बल्लेबाजों ने सिर्फ 3 शतक बनाए हैं जिनके नाम है पाक कप्तान बाबर आजम, आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग और श्रीलंका के करुणारत्ने। 
 
इस साल की शुरुआत में भी जो रूट ने भारतीय जमीन पर दोहरा शतक लगाया था। इंग्लैंड के कप्तानों की बात करें तो जो रूट टेस्ट शतक लगाने में अब सिर्फ पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक से पीछे हैं। 
अब वह भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे नीचे एलिस्टर कुक ने 8, केविन पीटरसन ने 7, इयान बेल और ग्राहम गूच ने 6-6 शतक लगाए थे। 

यही नहीं इंग्लैंड की ओर से (सभी फॉर्मेट में) सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान भी वह बन गए हैं। कुल 16000 टेस्ट रन जो रूट बना चुके हैं। इस फहरिस्त में भी एलिस्टर कुक उनसे नीचे हैं जिन्होंने 15,757 रन बनाए थे।

सबसे कम उम्र में 9000 टेस्ट रन बनाने में उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सचिन तेंदुलकर को इतने रन बनाने में 30 साल और 253 दिन का समय लगा था। वहीं जो रूट ने 30 साल और 225 दिनों में यह आंकड़ा प्राप्त कर लिया। हालांकि इस लिस्ट में वह अपने कप्तान एलिस्टर कुक को नहीं पछाड़ पाए जिन्होंने यह कारनाम 30 साल और 155 दिनों में किया था।
ये भी पढ़ें
लॉर्ड्स टेस्ट में ऐसे 391 पर सिमटा इंग्लैंड, जो रूट के नाम रहा दिन (वीडियो हाईलाइट्स)