• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Stokes was unable to sleep for a week after his father discovered cancer
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अगस्त 2020 (16:58 IST)

पिता को कैंसर का पता लगने के बाद एक हफ्ते तक सो नहीं सके थे स्टोक्स

England
वेलिंगटन। इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स ने कहा कि वह अपने पिता के ‘ब्रेन कैंसर’ की जानकारी मिलने के बाद एक हफ्ते तक सो नहीं सके थे। न्यूजीलैंड में जन्में स्टोक्स ने कहा कि पिता की बीमारी की जानकारी मिलने पर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान इंग्लैंड की टीम को छोड़ने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं था। 
 
वह क्राइस्टचर्च में दो हफ्ते क्वारंटाइन में बिता चुके हैं जिसके बाद उन्होंने ‘वीकेंड हेराल्ड सैटरडे’ से कहा ‘मैं एक हफ्ते तक सो नहीं सका और मेरे दिमाग में सिर्फ यही बात चल रही थी।’ उन्होंने कहा, ‘मानसिक रूप, मेरे लिए टीम को छोड़ना ही सही विकल्प था।’ गेराल्ड स्टोक्स् (64) को जनवरी में ‘ब्रेन कैंसर’ का पता चला था।
ये भी पढ़ें
BCCI ने ‘अनअकैडमी’ को आईपीएल का अधिकारिक साझीदार बनाया