शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Steven Smith
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 नवंबर 2019 (23:58 IST)

बॉल टेम्परिंग विवाद को पीछे छोड़कर स्टीवन स्मिथ आगे बढ़े

बॉल टेम्परिंग विवाद को पीछे छोड़कर स्टीवन स्मिथ आगे बढ़े - Steven Smith
ब्रिसबेन। विश्व के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ ने कहा है कि वह बॉल टेम्परिंग से जुड़े कड़वे अतीत को पीछे छोड़कर जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब मेरा पूरा ध्यान क्रिकेट पर लगा हुआ है।
 
स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व ये बातें कही। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ निकोलस पूरन पर लगे 4 ट्वंटी-20 मैचों के प्रतिबंध पर कहा कि सभी इनसान और क्रिकेट बोर्ड अलग हैं। पूरन पर अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे मैच के दौरान गेंद की कंडिशन बदलने के आरोप में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने चार टी-20 मैचों का प्रतिबंध लगाया है।
 
स्मिथ और डेविड वॉर्नर को बॉल टेम्परिंग का दोषी पाए जाने के बाद एक वर्ष का प्रतिबंध झेलना पड़ा था, जिन्हें यह सजा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी थी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा, सभी लोग अलग हैं, सभी क्रिकेट बोर्ड अलग हैं और सभी बोर्ड के मामलों को देखने का तरीका भी अलग है। मुझे अपने लिए बुरा नहीं लगता। यह काफी समय पहले की बात है और मैं अतीत को पीछे छोड़ आगे बढ़ चुका हूं और मैं फिलहाल अपने क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।
 
स्मिथ और पूरन बारबाडोस ट्राइडेंट्स के लिए एक साथ खेलते हैं और उन्हें लगता है कि पूरन अपनी गलतियों से सीख लेंगे। स्मिथ ने कहा, मैं पूरन को अच्छे से जानता हूं। मैंने उनके साथ क्रिकेट भी खेला है। वह एक प्रतिभाशील खिलाड़ी हैं और उनका भविष्य काफी उज्जवल है। मुझे लगता है कि वह अपनी गलतियों से सीख लेंगे और अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली PETA इंडिया के 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुने गए