मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia vs Pakistan, first T20 match
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 नवंबर 2019 (00:50 IST)

स्मिथ की नाबाद 80 रन की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

Australia
कैनबरा। पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ की नाबाद 80 रन की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मंगलवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
 
सीरीज का पहला मैच बारिश से धुल गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पास जीतने का अच्छा मौका था। दूसरे मैच में पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम के 50 और इफ्तिखार अहमद के 34 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से बने नाबाद 62 रन की बदौलत छह विकेट पर 150 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।
 
ऑस्ट्रेलिया ने 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 151 रन बनाकर मैच जीत लिया। स्मिथ ने मात्र 51 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 80 रन की मैच विजयी पारी खेली, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया।
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने खराब बल्लेबाजी से तीसरा टी20 मैच गंवाया