मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner Australia daughter
Written By
Last Modified: रविवार, 10 नवंबर 2019 (19:29 IST)

वॉर्नर की बेटी ने कहा, मैं विराट कोहली की तरह हूं

वॉर्नर की बेटी ने कहा, मैं विराट कोहली की तरह हूं - David Warner Australia daughter
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज और आईपीएल में अपनी विस्फोटक पारी के लिए प्रख्यात डेविड वॉर्नर की बेटी इंडी राय ने अपने पिता के साथ घर पर क्रिकेट खेलते हुए कहा, ‘मैं विराट कोहली की तरह हूं।’
 
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज की पत्नी कैंडीस वार्नर द्वारा बनाए गए वीडियो में इंडी राय को अपने पिता से थ्रोडाउन खेलते हुए देखा जा सकता है और जैसे ही वह खुद को इन गेंदों का सामना करने के लिए तैयार कर रही है तो वह बार बार दोहरा रही है, ‘मैं विराट कोहली हूं।' 
दुनिया में सीमित ओवर के क्रिकेट में भले ही वह सर्वश्रेष्ठ में से एक बल्लेबाज माने जाते हों लेकिन उनकी बेटी इंडी राय के लिये यह भारतीय बल्लेबाज शीर्ष पर है। वार्नर की इंडी के अलावा इवी माय और इस्ला रोज दो और बेटियां हैं।
 
33 साल के क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस शीर्षक से वीडियो डाला, ‘मैं इसके बारे में सुनिश्चित नहीं हूं। इंडी विराट कोहली बनना चाहती है।’
 
वॉर्नर की पत्नी ने भी अपने ट्विटर पर इसी वीडियो को साझा करते हुए लिखा, ‘इस छोटी सी लड़की ने भारत में ज्यादा समय बिताया है। विराट कोहली बनना चाहती है।’
ये भी पढ़ें
टी20 में दीपक चाहर 7 रन देकर 6 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने