शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Steve Smith says sorry for using cuss words against Murali Vijay
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 मार्च 2017 (12:05 IST)

स्टीव स्मिथ ने मांगी मुरली विजय से माफी, जानिए क्यों...

स्टीव स्मिथ ने मांगी मुरली विजय से माफी, जानिए क्यों... - Steve Smith says sorry for using cuss words against Murali Vijay
धर्मशाला। ऑस्ट्रेलिया को मंगलवार को भारत के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं उसके कप्तान स्टीव स्मिथ को भी भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय पर की गई अभद्र टिप्पणी के लिए माफी मांगनी पड़ी। 
 
मैच के बाद स्मिथ ने मुरली विजय से माफी मांगते हुए कहा कि कई बार भावनाओं में बहकर गलती हो जाती है। 
 
ALSO READ: भद्दी गाली देते सुने गए ऑस्ट्रेलियन कप्तान स्मिथ
चार मैचों की इस श्रृंखला को मैदान से बाहर के विवादों के लिए भी याद रखा जाएगा। चौथे और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन भी इसका नजारा देखने को मिला।
 
पहले ग्लेन मैक्सवेल के विकेट के बाद मैथ्यू वेड और रविंद्र जडेजा के बीच बहस हुई। इसके बाद स्मिथ काफी नाराज दिखे, जब विजय ने जोश हेजलवुड का कैच लपकने का दावा किया। टीवी अंपायर ने बाद में उन्हें नाटआउट करार दिया।
 
ALSO READ: धर्मशाला टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की बड़ी जीत, सीरीज़ पर भी कब्ज़ा
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 54वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के अंतिम बल्लेबाज हेजलवुड ने स्लिप में कैच उछाला। विजय ने कैच लपकने का दावा किया और भारतीय खिलाड़ी पैवेलियन की ओर जाने लगे। इसके बाद टीवी अंपायर ने बल्लेबाज को नाट आउट करार दिया।
 
भारतीय खिलाड़ियों को वापस बुलाया गया और विजय को तेजी से पैवेलियन की ओर भागते देख ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में मौजूद स्मिथ खासे नाराज दिखे और टीवी कैमरा ने गाली देते हुए उनकी तस्वीर कैद कर ली। 
ये भी पढ़ें
कोहली बोले, यदि कोई उकसाता है तो हम माकूल जवाब देते हैं