सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Steven Smith, Captain, Murali Vijay
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 मार्च 2017 (01:06 IST)

भद्दी गाली देते सुने गए ऑस्ट्रेलियन कप्तान स्मिथ

Cricket News
धर्मशाला। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में तनाव कम होने का नाम ही नहीं ले रहा और अब मेहमान कप्तान स्टीव स्मिथ ने मुरली विजय को भद्दी गाली दी जब भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कैच पकड़ने का दावा किया, जो टीवी अंपायर ने बाद में खारिज कर दिया।
 
चार मैचों की इस श्रृंखला को मैदान से बाहर के विवादों के लिए भी याद रखा जाएगा। चौथे और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन भी इसका नजारा देखने को मिला।
 
पहले ग्लेन मैक्सवेल के विकेट के बाद मैथ्यू वेड और रविंद्र जडेजा के बीच बहस हुई। इसके बाद स्मिथ काफी नाराज दिखे, जब विजय ने जोश हेजलवुड का कैच लपकने का दावा किया। टीवी अंपायर ने बाद में उन्हें नाटआउट करार दिया।
 
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 54वें ओवर की तीसरी गेंद पर हेजलवुड ने स्लिप में कैच उछाला। विजय ने कैच लपकने का दावा किया और भारतीय खिलाड़ी पवेलियन की ओर जाने लगे। इसके बाद टीवी अंपायर ने बल्लेबाज को नाट आउट करार दिया।
 
भारतीय खिलाड़ियों को वापस बुलाया गया और विजय को तेजी से पैवेलियन की ओर भागते देख ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में मौजूद स्मिथ खासे नाराज दिखे और टीवी कैमरा ने गाली देते हुए उनकी तस्वीर कैद कर ली। (भाषा)
ये भी पढ़ें
धर्मशाला टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की बड़ी जीत, सीरीज़ पर भी कब्ज़ा