• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Srilanka won the toss and elected to field against India in first ODI
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 जनवरी 2023 (13:31 IST)

गुवाहाटी वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ चुनी गेंदबाजी

गुवाहाटी वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ चुनी गेंदबाजी - Srilanka won the toss and elected to field against India in first ODI
श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।शनाका ने टॉस के बाद कहा, “रात में ओस को ध्यान में रखते हुए हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। जिस तरह से हम टी20 सीरीज में खेले उससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा। दिलशान मदुशंका आज डेब्यू कर रहे हैं।”

भारत की टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी हुई है। हालांकि ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को बाहर रखा गया है। तीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को शामिल किया गया है। स्पिन विभाग का जिम्मा युजवेंद्र चहल और ऑलराउंडर अक्षर पटेल पर रहेगा। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल पर रहने वाली है। 
 
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करके खुश हैं। हम भी गेंदबाजी करना पसंद करते। यह अच्छी चुनौती है। मैदान कल ओस से भर गया था। ऐसा समय आएगा जब हमें ओस में गेंदबाजी करनी होगी, हमें इसके लिये तैयार रहना होगा क्योंकि विश्व कप नजदीक है। समय-समय पर चीजों को अलग तरीके से करना महत्वपूर्ण है। हमें सही दिशा में आगे बढ़ते रहने की जरूरत है। पिछली बार यहां एकदिवसीय मैच खेलना अच्छा रहा था, उम्मीद है कि आज हमारे पास एक और यादगार मैच होगा।”
 
भारतीय एकादश : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
 
श्रीलंका एकादश : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनन्जय डी सिल्वा, चरित असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालगे, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका।
 
 
ये भी पढ़ें
वैंकटेश प्रसाद से लेकर आम फैंस ने टीम इंडिया के सिलेक्शन को लगाई लताड़