गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Srilanka defeats Bangladesh in a nail biting finish to win the first T20I by 3 runs
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 5 मार्च 2024 (12:38 IST)

3 रनों से श्रीलंका से पहला T20i हारा बांग्लादेश, पूरे मैच में बने 400 से ज्यादा रन

T20I मुकाबले में श्रीलंका ने बंगलादेश को 3 रन से हराया

SLvsBANG
BANGvsSL सदीरा समराविक्रमा की नाबाद 61 रन, कुसल मेंडिस 59 रनों की अर्धशतकीय पारी तथा चरिथ असलंका की 44 रनों की तूफानी पारी और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने रोमांचक टी-20 मुकाबले में बंगलादेश को तीन रन से हरा दिया है।

207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और उसे पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज लिटन कुमार दास शून्य का विकेट गंवा दिया। इसके बाद सौम्य सरकार 12 रन, कप्तान नजमुल शान्तो 20 रन,मो. तौहीद हृदोय आठ रन बनाकर आउट हुये। एक समय बंगलादेश ने 68 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिये थे और लगा रहा था कि बंगलादेश की पारी जल्द ही सिमट जायेगी। ऐसे समय में महमुदउल्लाह और जाकेर अली ने बंगलादेश की पारी को संभाला।

महमुदउल्लाह ने 31 गेंदों में दो चौके और चार छक्कों की मदद से 54 रन बनाये। वहीं जाकेर अली ने 34 गेंदों में चार चौके और छह छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था। महेदी हसन 16 रन, रिशाद हुसैन शून्य पर आउट हुये। तस्किन अहमद तीन रन और शोरिफुल इस्लाम चार बनाकर नाबाद रहे। बंगलादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 203 रन ही बना सकी और तीन रन से मुकाबला हार गई।

श्रीलंका की ओर से एंजलो मैथ्यूज, बिनुरा फर्नांडो और दसून शानका ने दो-दो विकेट लिये। महीश थीक्षणा और मथीशा पथिराना ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।इससेे पहले सदीरा समराविक्रमा की नाबाद 61 रन, कुसल मेंडिस 59 रनों की अर्धशतकीय पारी और चरिथ असलंका की 44 रनों की तूफानी पारी की मदद से श्रीलंका ने बंगलादेश को जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य दिया है।

आज यहां सिलेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बंगलादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो चार रन का विकेट गंवा दिया। इसके बाद पांचवें ओवर में कामिंडु मेंडिस भी 19 बनाकर पवेलियन लौट गये। कुसल मेंडिस और सदीरा समराविक्रमा ने पारी को संभाला।
दोनों के बीच तीसरे विकेट लिए 96 रनों की साझेदारी हुई। कुसल मेंडिस ने 36 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 59 रन बनाये। सदीरा समराविक्रमा ने 48 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 61 रनों की पारी खेली। कप्तान चरिथ असलंका ने 21 गेंदों में छह छक्कों की मदद से तूफानी अंदाज में नाबाद 44 रन बनाये। श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 206 रनों का स्कोर खड़ा किया।बंगलादेश की ओर से शोरिफुल इस्लाम, तस्किन अहमद और रिशाद हुसैन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
सिंधू नहीं, बैडमिंटन में अब जोड़ी नंबर 1 जिताएगी ओलंपिक मेडल