मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sri Lankan cricketer Dhananjay Di Silva, West Indies tour
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 मई 2018 (12:56 IST)

पिता के मर्डर के बाद श्रीलंकाई क्रिकेटर धनंजय डि सिल्वा वेस्टइंडीज दौरे से हटे

पिता के मर्डर के बाद श्रीलंकाई क्रिकेटर धनंजय डि सिल्वा वेस्टइंडीज दौरे से हटे - Sri Lankan cricketer Dhananjay Di Silva, West Indies tour
कोलंबो। अज्ञात बंदूकधारी ने श्रीलंकाई ऑलराउंडर धनंजय डि सिल्वा के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे वे राष्ट्रीय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना नहीं हो सके। पुलिस ने कहा कि यह घटना राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने से एक दिन पहले हुई।


पुलिस ने कहा कि खिलाड़ी के पिता रंजन डि सिल्वा स्थानीय नेता हैं, उनकी कोलंबो के करीब रतमालाना में गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। जांच जारी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

क्रिकेट अधिकारियों ने कहा कि छब्बीस वर्षीय डि सिल्वा वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों वाले दौरे से हट गए हैं, हालांकि उनकी जगह कौन लेगा, इसके लिए क्रिकेट बोर्ड ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। वहीं श्रीलंकाई टीम को सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने की भी कमी खलेगी, जो अंगुली में फ्रेक्चर के कारण दौरे से बाहर हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कनाडाई ग्लोबल टी-20 लीग में खेलेंगे स्टीव स्मिथ