शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sri Lanka Cricket, Bangladeshi Cricketer, T20 match
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 मार्च 2018 (19:10 IST)

श्रीलंका क्रिकेट ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों के आचरण पर जताया खेद

Sri Lanka Cricket
कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट के प्रमुख थिलंगा सुमतिपाला ने शुक्रवार को टी-20 मैच के दौरान बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बर्ताव को अफसोसजनक और अस्वीकार्य करार दिया। मैच के अंतिम ओवर में अंपायरों के फैसले से खफा शाकिब पैवेलियन से उतरकर सीमा रेखा के पास पहुंच गए और उन्होंने अपने बल्लेबाजों को वापस लौटने का इशारा किया।


बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने दावा किया कि पारी के अंतिम ओवर में जब जीत के लिए 12 रन चाहिए थे तो मैदानी अंपायरों ने इसुरू उदाना की जान-बूझकर की गई लगातार दूसरी शॉर्ट पिच गेंद को नोबॉल नहीं दिया। इन दोनों गेंदों पर कोई रन नहीं बना और बांग्लादेश का एक खिलाड़ी रनआउट हो गया।

सुमतिपाला ने कहा कि अंपायर के फैसले के खिलाफ ऐसा आचरण कहीं से स्वीकार्य नहीं है और यह खेदजनक है। कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया कि बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाते हुए ड्रेसिंग रूम के एक शीशे को तोड़ दिया।

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और रिजर्व खिलाड़ी नुरुल हसन पर अलग-अलग मामले में आईसीसी आचार संहित के उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और इसके साथ ही उनके खाते में 1-1 डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय टीम मजबूत लेकिन हम लय में हैं : शाकिब