• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. SRH to take on mighty Kings XI Punjab
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 अप्रैल 2018 (15:28 IST)

सनराइजर्स हैदराबाद का प्लान तैयार, किंग्स इलेवन पंजाब को इस तरह हराएगी

सनराइजर्स हैदराबाद का प्लान तैयार, किंग्स इलेवन पंजाब को इस तरह हराएगी - SRH to take on mighty Kings XI Punjab
हैदराबाद: आज आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला अपने होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में किंग्स 11 पंजाब से होगा। भले ही सनराइजर्स हैदराबाद अपने दर्शकों के बीच खेलेगी पर उसके सामने किंग्स 11 पंजाब का विजय रथ रोकने की चुनौती होगी। गौरतलब है कि किंग्स 11 पंजाब पिछले 4 मुकाबलों से नहीं हारी है। 
कहावत है कि बल्लेबाज आपको मैच जिताते हैं और गेंदबाज टूर्नामेंट, सनराइजर्स हैदराबाद में आला दर्जे के गेंदबाजों की फहरिस्त है। राशिद खान है, सिद्दार्थ कौल है, मोहम्मद नबी हैं। यही नहीं विश्व के ऑलराउंडर्स में से एक शाकिब अल हसन भी हैं। बल्लेबाजी में बड़े नामों की कमी दिखती है। इस कारण हैदराबाद की बल्लेबाजी शिखर धवन और केन विलियमसन के इर्द गिर्द घूमते हुए दिखती है। हालांकि यूसुफ पठान, मनीष पांडे और दीपक हुडा मध्यक्रम में सपोर्ट कर रहे हैं। 
 
वहीं किंग्स 11 पंजाब की बात करें तो अश्विन की कप्तानी में धोनी जैसा कूल फैक्टर दिख रहा है। के एल राहुल गेंदबाजों पर कहर ढाए जा रहे हैं। वहीं मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे भी बल्लेबाजी में अपना जौहर दिखा रहे हैं। 
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी गेंदबाजी के दम पर यह मैच कब्जे में करने का प्लान बनाया है। कौल के साथ बरिंदर सरन, थंपी तेज गेंदबाजी से किंग्स इलेवन के बल्लेबाजों को गलती करने पर मजबूर करेंगे। अगर कोई गड़बड़ हुई तो राशिद खान, मोहम्मद नबी और शकीब अल हसन ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ स्पिन का जाल बुन रखा है। 
 
यह मैच बेहद कांटे का होगा। दूसरे शब्दों में असल मुकाबला किंग्स 11 पंजाब की बल्लेबाजी और सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी में होने वाला है क्योंकि यह दोनों ही टीम का मजबूत पक्ष है।
(फोटो साभार - आईपीएलटी20.कॉम)
 
 
संभावित प्लेइंग इलेवन 
 
किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), युवराज सिंह, करूण नायर, लोकेश राहुल, डेविड मिलर, एरॉन फिंच, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, , मुजीब उर रहमान, बरिंदर शरण, एंड्रयू टाई। 
 
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, रिद्धिमान साहा, सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, बासिल थम्पी, राशिद खान, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी। 
ये भी पढ़ें
जब महेंद्र सिंह धोनी को आया गुस्सा, बाहुबली बनकर तोड़ दिया था टीवी