बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. dhoni brokeTV wanted to watch cricket match
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 अप्रैल 2018 (15:35 IST)

जब महेंद्र सिंह धोनी को आया गुस्सा, बाहुबली बनकर तोड़ दिया था टीवी

Dhoni
सब जानते हैं कि महेंद्रसिंह धोनी को गुस्सा नहीं आता लेकिन क्या आपको पता है की एक बार कैप्टन कूल इतने नाराज हो गए थे की उन्होंने कमरे में रखा टीवी ही तोड़ दिया था। जी हां, ऐसा हुआ था। 
 
 
आमतौर पर शांत और फोकस्ड रहने वाले धोनी के बारे एक किताब में लिखा गया है कि टीवी चैनल बदलने को लेकर एक बार धोनी की अपने रूममेट दीपक के साथ लड़ाई हो गई थी। धोनी दरअसल शारजाह कप का मैच देखना चाह रहे थे, जबकि उनका रूममेट अमिताभ बच्चन की 'मुकद्दर का सिकंदर' देखने  की जिद कर रहा था।
 
 
झगड़ा इतना बढ़ गया था कि दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गयी और इस चक्कर में टेलीविजन को नुकसान पहुंच गया। वो तो किस्मत अच्छी रही और धोनी को नौकरी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले और उस कमरे में रहने वाले उनके तीसरे रूममेट सत्यप्रकाश कृष्णा ने बीच बचाव किया वरना हालात और भी बिगड़ सकते थे। 
ये भी पढ़ें
क्वालिफिकेशन में वर्ल्ड रिकॉर्ड के बाद पदक से चूके मनु-ओम