गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Spinner Kashif Bhatti joins Pakistan team after being found coronavirus negative
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 जुलाई 2020 (19:31 IST)

कोरोनावायरस नेगेटिव पाए जाने के बाद स्पिनर काशिफ भट्टी पाकिस्तानी टीम से जुड़े

कोरोनावायरस नेगेटिव पाए जाने के बाद स्पिनर काशिफ भट्टी पाकिस्तानी टीम से जुड़े - Spinner Kashif Bhatti joins Pakistan team after being found coronavirus negative
लंदन। पाकिस्तान के बाए हाथ के स्पिनर काशिफ भट्टी को इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के नियमों के अनुसार दो बार कोविड-19 नेगेटिव पाए जाने पर वोरसेस्टर में बाकी टीम से जुड़ने की स्वीकृति मिल गई है। 33 साल के भट्टी को अगले महीने शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए पाकिस्तानी क्रिकेटरों के तीसरे समूह के साथ ब्रिटेन आने पर परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया था। 
 
भट्टी पाकिस्तान में पॉजिटिव पाए जाने के बाद यहां देर से आए थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नियमों के अनुसार परीक्षण में दो बार नेगेटिव पाए जाने के बाद उन्हें ब्रिटेन जाने की स्वीकृति दी गई थी। लेकिन ब्रिटेन पहुंचने पर ईसीबी ने नियमों के अनुसार जब उनका शुरुआती परीक्षण कराया तो यह पॉजिटिव आया जिसके के कारण उन्हें वोरसेस्टर में बाकी पाकिस्तानी टीम से अलग रहना पड़ा। 
 
ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के अनुसार अब लगातार दो नेगेटिव नतीजों के बाद उन्हें टीम से जुड़ने की स्वीकृति मिली है। ईसीबी के प्रवक्ता ने कहा, ‘अतीत में कोविड-19 संक्रमण के असर के कारण खिलाड़ी के परीक्षण का नतीजा पॉजिटिव आया था और इंग्लैंड के जन स्वास्थ्य विभाग और विषाणु रोग विशेषज्ञ से सलाह मशविरे के बाद सुरक्षात्मक रवैया अपनाते हुए खिलाड़ी को क्वारंटाइन रखा गया था।’
 
उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ी का अब दूसरा नतीजा नेगेटिव आया है और अन्य खिलाड़ियों तथा स्टाफ को संक्रमण का कोई खतरा नहीं है।’ भट्टी साथी क्रिकेटरों हैदर अली और इमरान खान तथा टीम के मालिशिए मलंग अली के साथ ब्रिटेन पहुंचे थे। इन सभी को पाकिस्तान में शुरुआती में कोरोनावायरस परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया था। 
 
पाकिस्तान के अधिकतर खिलाड़ी 29 जून को यहां पहुंचे थे जबकि खिलाड़ियों का दूसरा समूह पहले पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुन : परीक्षण में नेगेटिव आने पर कुछ दिन बाद यहां पहुंचा था। दूसरे समूह में फखर जमां, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और वहाब रियाज शामिल थे। पाकिस्तानी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का तीसरा समूह आठ जुलाई को यहां पहुंचा था। 
 
पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में तीन टेस्ट की श्रृंखला खेलनी है जिसकी शुरुआत मैनचेस्टर में पांच अगस्त से होगी। (भाषा) 
फोटो साभार‍ ट्विटर
 
ये भी पढ़ें
इमरान खान के 'सहिष्णु' पाकिस्तान की हकीकत, तमाम दावों के बीच अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे हैं हमले