शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South africa drubs srilanka by an innings and 45 runs
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 दिसंबर 2020 (20:12 IST)

पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को पारी और 45 रनों से रौंदा

पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को पारी और 45 रनों से रौंदा - South africa drubs srilanka by an innings and 45 runs
सेंचुरियन:दक्षिण अफ्रीका ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से श्रीलंका को पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को पारी और 45 रनों से रौंद कर दो टेस्टों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
 
श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाये थे जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 621 रन बनाकर पहली पारी में 225 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी। श्रीलंका ने चौथे दिन दूसरी पारी में दो विकेट पर 65 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी दूसरी पारी लंच के बाद 180 रन पर समाप्त हो गयी।
 
कुशल परेरा ने 33 और दिनेश चांडीमल ने 21 रन से आगे खेलना शुरू किया। परेरा ने 87 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 64 रन बनाये। चांडीमल ने 25 रन बनाये। वानिन्दू हसारंगा ने 53 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन ठोककर श्रीलंका को पारी की हार से बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन उनके आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट होते ही श्रीलंका का संघर्ष समाप्त हो गया। रिटायर्ड हर्ट होने के कारण धनंजय डिसिल्वा बल्लेबाजी करने नहीं उतरे।
 
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिदी, एनरिच नोर्त्जे, वियान मूल्डर और लूथो सिपामला ने दो-दो विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका की पारी में 199 रन बनाने वाले फाफ डू प्लेसिस को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दक्षिण अफ्रीका को इस जीत से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 60 अंक मिले।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
खुशखबरी! स्पिन की मददगार सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर ही होगा तीसरा टेस्ट