शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Faf du plessis becomes eleventh player to get out on 199
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 दिसंबर 2020 (21:47 IST)

टेस्ट में 199 पर आउट होने वाले ग्यारहवें बल्लेबाज बने फाफ डू प्लेसिस

टेस्ट में 199 पर आउट होने वाले ग्यारहवें बल्लेबाज बने फाफ डू प्लेसिस - Faf du plessis becomes eleventh player to get out on 199
सेंचुरियन:फाफ डू प्लेसिस 199 का शिकार बनने वाले टेस्ट इतिहास के ग्यारहवें बल्लेबाज बन गए हैं लेकिन उनकी इस शानदार पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को पहली पारी में 621 रन का विशाल स्कोर बना लिया।
 
दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर 317 रन से आगे खेलते हुए 621 रन बनाये और पहली पारी में 225 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाये थे।
 
फाफ डू प्लेसिस ने 55 और तेम्बा बावूमा ने 41 रन से आगे खेलना शुरू किया और 276 गेंदों में 24 चौकों की मदद से 199 रन बनाकर सातवें बल्लेबाज के रूप में टीम के 607 के स्कोर पर आउट हुए। वानिन्दू हसारंगा ने डू प्लेसिस को आउट कर उन्हें उनके पहले दोहरे शतक से वंचित कर दिया। डू प्लेसिस इस तरह 199 का शिकार बनने वाले 11वें खिलाड़ी बन गए।
 
बावूमा ने 71 और केशव महराज ने 73 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से हसारंगा ने 171 रन पर चार विकेट और विश्वा फरनांडो ने 129 रन पर तीन विकेट लिए।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
रहाणे का शतक भारत के क्रिकेट इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण शतकों में से एक : गावस्कर