शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South African team refrains from kneeling
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 दिसंबर 2020 (18:15 IST)

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 'घुटने के बल बैठने' से किया परहेज

South Africa cricket team
सेंचुरियन। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने शनिवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ शुरूआती टेस्ट के शुरू होने से पहले देश के रंगभेद के खिलाफ संघर्ष को स्वीकारते हुए मुट्ठी बनाकर हाथ उठाया लेकिन दुनियाभर में चल रहे ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान से जुड़े घुटने के बल बैठने से परहेज किया।

क्विंटन डि कॉक की अगुआई में खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रगान गाने के बाद अपनी मुट्ठी उठाई। दक्षिण अफ्रीकी टीम पर दुनियाभर में चल रहे ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान का समर्थन करने के लिए दबाव बन रहा था लेकिन खिलाड़ियों ने एक बयान में कहा कि दक्षिण अफ्रीका में मुट्ठी उठाने का भी इतिहास रहा है।

खिलाड़ियों ने बयान में कहा, हमारे इतिहास में मुट्ठी बनाकर उठाया हाथ भी ताकतवर संकेत है जो नेल्सन मंडेला के 1990 में जेल से रिहाई पर मंडेला और विनी मंडेला की फोटो में भी दिखाया गया है।

उन्होंने कहा, इस संदर्भ में यह जीत, रंगभेद के खिलाफ संघर्ष को स्वीकार करने, बराबरी, न्याय और स्वतंत्रता के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की प्रतिबद्धता का शक्तिशाली संकेत था जबकि हमारी टीम के प्रत्‍येक सदस्य की धार्मिक और सांस्कृतिक जिम्मेदारियों का सम्मान करना भी था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
हमें करनी होगी पूरे आत्मविश्वास से बल्लेबाजी : जसप्रीत बुमराह