मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sonam Kapoor
Written By
Last Updated :मुंबई , रविवार, 13 अगस्त 2017 (12:09 IST)

टीम इंडिया की लकी चार्म बनेंगी सोनम कपूर

Sonam Kapoor
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर सिल्वर स्क्रीन पर टीम इंडिया की लकी चार्म नजर आ सकती हैं।
 
वर्ष 2008 में प्रकाशित अनुजा चौहान के उपन्यास 'द जोया फैक्टर' पर आधारित शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने फिल्म बनाने के लिए 3 साल के राइट्स खरीदे थे, लेकिन बात नहीं बनी। बाद में फिल्मकार मनमोहन शेट्टी की बेटी पूजा ने इस किताब के राइट्स खरीदे लेकिन इस बार भी बात नहीं बन सकी। अब इस पर फिल्म बनने जा रही है। चर्चा है कि फिल्म के लीड रोल में सोनम कपूर का नाम तय किया गया है।
 
गौरतलब है कि 'द जोया फैक्टर' जोया सिंह सोलंकी नाम की एक राजपूत लड़की की कहानी है। वह एक विज्ञापन एजेंसी में बड़े पद पर नौकरी करती है और इस दौरान काम के सिलसिले में उसकी भारतीय क्रिकेट टीम के लोगों से मुलाकात होती है। एक समय ऐसा आता है, जब 2010 में वेस्टइंडीज में हुए टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट के दौरान वह टीम इंडिया की लकी चार्म बन जाती है। फिल्म के बारे में अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
हार्दिक पंड्या ने किया कमाल, पहले ही शतक में तोड़ा यह रिकॉर्ड