मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli Team India Captain
Written By
Last Updated :कोलंबो , रविवार, 6 अगस्त 2017 (20:43 IST)

बड़ी बढ़त थी इसलिए फालोऑन कराया : विराट

बड़ी बढ़त थी इसलिए फालोऑन कराया : विराट - Virat Kohli Team India Captain
कोलंबो। श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना चुकी  भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनके पास 400 से अधिक  रनों की विशाल बढ़त थी इस कारण उन्होंने विपक्षी टीम को फॉलोऑन कराया।
 
विश्व की नंबर एक टीम भारत के पहली पारी में 9 विकेट पर 622 रन पारी घोषित के  जवाब में श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में 183 रन पर ढेर हो गई थी और फिर उसे  फालोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 386 रनों पर  सिमट गई। भारत ने इस तरह यह टेस्ट पारी और 53 रन से जीत लिया।
 
विराट ने जीत के बाद कहा कि हमारे पास 440 रन की विशाल बढ़त थी इसलिए हमने  मेजबान टीम को फॉलोआन खेलने के लिए बुलाया। आमतौर पर मैं फालोऑन देना पसंद  नहीं करता लेकिन इस बार हमारे पास काफी बड़ी बढ़त थी इसलिए हमने फालोऑन करा  लिया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आप यही उम्मीद रखते हैं कि टीम वापसी करे और अच्छी  बल्लेबाजी करे जैसा कि मेंडिस और दिमुथ ने किया। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। ऐसे  स्तर पर आप खुद को बेहतर ढंग से निखार सकते हैं।
 
विराट की अपनी कप्तानी में 28 टेस्टों में यह 18वीं जीत है। भारत ने इससे पहले 2015  में भी श्रीलंका को विराट की कप्तानी में ही 2-1 से हराया था। इस जीत के साथ ही भारत  ने विराट की कप्तानी में लगातार 8वीं सीरीज जीती है।
 
कप्तान ने कहा कि एक क्रिकेटर के रूप में आपको खुद को साबित करने की जरूरत होती  है। यदि आप कठिन समय का आनंद लेते हैं तो आप अच्छे समय का भी आनंद ले पाएंगे।  हमारी बल्लेबाजी एक बार फिर से शानदार रही। पुजारा और रहाणे के रूप में हमारे पास  टेस्ट के 2 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मौजूद हैं, वहीं राहुल भी रन बना रहे हैं और जडेजा भी  निचले क्रम में अच्छा योगदान दे रहे हैं। रिद्धिमान साहा इस प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर  हैं।
 
'मैन ऑफ द मैच' रवीन्द्र जडेजा ने कहा कि पहली पारी में गेंद ज्यादा नहीं घूम रही थी  लेकिन दूसरी पारी में विकेट में टर्न था। उन्होंने कहा कि पहली पारी में गेंद उतनी टर्न नहीं  हो रही थी जितनी कि हमें दूसरी पारी में देखने को मिला। मेंडिस ने शानदार बल्लेबाजी  की। एक स्पिनर के लिए उस समय हमेशा चुनौती रहती है जब कोई बल्लेबाज लगातार  आपकी गेंदों पर स्विप शॉट खेले, लेकिन इसके बाद हमने अपनी फील्ड में बदलाव किया  और उन्हें रोकने में सफल रहे। (वार्ता)