• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hardik Pandya breaks this record in his first test century
Written By
Last Updated :पालेकेले , रविवार, 13 अगस्त 2017 (17:54 IST)

हार्दिक पंड्या ने किया कमाल, पहले ही शतक में तोड़ा यह रिकॉर्ड

हार्दिक पंड्या ने किया कमाल, पहले ही शतक में तोड़ा यह रिकॉर्ड - Hardik Pandya breaks this record in his first test century
पेल्लेकल। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ  यहां चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते  हुए मात्र 86 गेंदों में शतक ठोंककर वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट मैचों में सबसे तेज शतक  बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। अपनी इस पारी में उन्होंने एक ही ओवर में 26 रन  बनाने का कारनामा भी कर दिखाया, जो अब तक किसी भारतीय ने नहीं किया था।
 
हार्दिक ने दूसरे दिन सुबह के सत्र में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 96 गेंदों  पर 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 108 रन बनाए। हार्दिक की यह सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी  भी थी। उन्होंने सहवाग के टेस्ट मैचों में एक पारी में 7 छक्के लगाने के रिकॉर्ड की भी  बराबरी की। 
 
सहवाग ने श्रीलंका के खिलाफ ही 2009 में 7 छक्के जड़े थे, हालांकि इस मामले में पूर्व  क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू आगे हैं जिन्होंने 1994 में श्रीलंका के खिलाफ ही एक पारी में  8 छक्के जड़े थे। हार्दिक ने अपनी शतकीय पारी के दौरान श्रीलंकाई गेंदबाज पुष्पकुमारा के  एक ही ओवर में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए, जो किसी भी भारतीय  क्रिकेटर का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है। 
 
इससे पहले यह रिकॉर्ड संदीप पाटिल और कपिल देव के नाम था जिन्होंने एक ओवर में  24-24 रन बनाए थे। शनिवार के 1 रन पर नाबाद हार्दिक ने लंच के पहले जबरदस्त  बल्लेबाजी करते हुए 107 रन और जोड़े, जो किसी भी भारतीय की तरफ से लंच के पहले  का सर्वाधिक स्कोर है। 
 
इससे पहले सहवाग ने 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लंच से पहले 99 रन जोड़े थे। स्टार  ऑलराउंडर ने अपने पहले शतक के लिए मात्र 86 गेंदें लीं, जो सहवाग के बाद विदेशी  धरती पर सबसे तेज शतक था। सहवाग ने 2006 में वेस्टइंडीज दौरे में मात्र 78 गेंदों पर  शतक पूरा किया था। 
 
श्रीलंकाई धरती पर विदेशी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे तेज शतक में वे पूर्व  पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम के साथ संयुक्त रूप से आ गए हैं जिन्होंने 2000 में  86 गेंदों पर ही शतक पूरा किया था। हार्दिक ने अपनी इस शतकीय पारी से 8वें नंबर पर  उतरकर पारी में सर्वाधिक रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इससे  पहले यह रिकॉर्ड इरफान पठान के नाम था जिन्होंने 2005 में 82 रन बनाए थे।