• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Some people still use my name to stay in the discussion: Akram
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 मई 2020 (12:11 IST)

कुछ लोग चर्चा में रहने के लिए अब भी मेरे नाम का उपयोग करते हैं : अकरम

कुछ लोग चर्चा में रहने के लिए अब भी मेरे नाम का उपयोग करते हैं : अकरम - Some people still use my name to stay in the discussion: Akram
कराची। वसीम अकरम ने पूर्व सलामी बल्लेबाज आमिर सोहेल के संदर्भ में कहा कि कुछ लोग अब भी चर्चा में रहने के लिए उनके नाम का उपयोग करते हैं। सोहेल ने अकरम पर आरोप लगाया था कि वह 1992 के बाद विश्व कप नहीं जीत पाया।
 
अकरम ने एक वेब कार्यक्रम में कहा, ‘जब भी मैं इस बारे में इन नकारात्मक चीजों के बारे में सुनता हूं तो मुझे बहुत दुख होता है कि मुझे संन्यास लिए 17 साल हो गए हैं लेकिन कुछ लोग अब भी खुद को चर्चा में रखने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल करते हैं।’ 
 
उन्होंने कहा कि वह भी अन्य के लिए नकारात्मक बातें कर सकते हैं लेकिन वह खुद को ऐसा करने से रोकते हैं। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सोहेल ने दावा किया कि 1996 और 1999 में कप्तान और 2003 में सीनियर खिलाफ के रूप में अकरम की भूमिका ने यह तय कर दिया कि पाकिस्तान 1992 के इतिहास को नहीं दोहरा सकता। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चैरिटी मुकाबले के लिए वापसी करेंगे होलीफील्ड, टायसन से हो सकता है महा-मुकाबला