• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Holyfield will return for charity match, may face Tyson
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 मई 2020 (12:26 IST)

चैरिटी मुकाबले के लिए वापसी करेंगे होलीफील्ड, टायसन से हो सकता है महा-मुकाबला

चैरिटी मुकाबले के लिए वापसी करेंगे होलीफील्ड, टायसन से हो सकता है महा-मुकाबला - Holyfield will return for charity match, may face Tyson
न्यूयॉर्क। चार बार के हैवीवेट मुक्केबाजी चैंपियन इवांडर होलीफील्ड ने कहा कि वह 57 वर्ष की उम्र में कोरोना वायरस से प्रभावित बच्चों की मदद के लिए चैरिटी मुकाबले में रिंग में वापसी कर रहे हैं। 
 
होलीफील्ड का मुकाबला तीसरी बार माइक टायसन से हो सकता है। उन्होंने 20 साल पहले टायसन के खिलाफ असली मुकाबला लड़ा था। 
 
होलीफील्ड ने कहा कि वह यूनाइट4अवरफाइट संस्था के सहयोग के लिए प्रदर्शन मुकाबले में उतरेंगे। यह संस्था उन बच्चों की मदद करती है, जिनकी वायरस प्रकोप के कारण शिक्षा में व्यवधान पड़ा है। 
 
होलीफील्ड ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘क्या आप तैयार हैं। आप जिस क्षण का इंतजार कर रहे थे। चैंपियन वापस लौट आया है। मैं यह घोषणा करता हूं कि मैं रिंग पर वापसी करने जा रहा हूं। मैं एक बहुत अच्छे काम के लिए प्रदर्शनी मैच में भाग लूंगा।’ 
 
इससे पहले 53 वर्षीय टायसन को अभ्यास करते हुए देखा गया। उन्होंने भी कहा था कि वह चैरिटी के लिए प्रदर्शन मुकाबले में वापसी करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर सोलो नक्वेनी कोरोना वायरस से संक्रमित