मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sikander Raza becomes the first Zimbabwe player to win ICC Player of the Month award
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 सितम्बर 2022 (17:59 IST)

भारत के खिलाफ शतक बनाने वाले इस पाकिस्तानी मूल के बल्लेबाज ने जीता ICC Player of the Month award

भारत के खिलाफ शतक बनाने वाले इस पाकिस्तानी मूल के बल्लेबाज ने जीता ICC Player of the Month award - Sikander Raza becomes the first Zimbabwe player to win ICC Player of the Month award
दुबई: भारत की जेमिमा रोड्रिग्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अगस्त महीने के सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया की तहलिया मैकग्रा से पिछड़ गयी जबकि पुरुष वर्ग में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने अपने दमदार प्रदर्शन से यह खिताब अपने नाम किया।

महिलाओं के वर्ग में इस पुरस्कार के लिए रोड्रिग्स के साथ राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी और तहलिया मैकग्रा भी  नामित थी।

मैकग्रा ने बर्मिंघम में ऑस्ट्रेलिया को स्वर्ण पदक विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी जिससे उन्हें यह पुरस्कार मिला।  उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में 57 की औसत से 114 रन बनाने के साथ 13.40 की औसत से पांच विकेट भी चटकाये। उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 78 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी लिये।

मैकग्रा ने आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं अगस्त के लिए आईसीसी सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं क्योंकि इस समय बहुत सारे शानदार खिलाड़ी हैं जो अपने खेल में शीर्ष पर हैं।’’
रजा इस पुरस्कार को जीतने वाले जिम्बाब्वे के पहले पुरुष खिलाड़ी हैं। इस 36 साल के खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनर और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज हरफनमौला के साथ नामांकन मिला था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आईसीसी का महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार जीत कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह पुरस्कार जीतने वाला जिम्बाब्वे का पहला खिलाड़ी होने के कारण यह और भी खास है।’’
रजा ने इस दौरान बांग्लादेश और भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। बांग्लादेश के खिलाफ उनकी नाबाद 135 और नाबाद 117 रन के दम पर जिम्बाब्वे तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला को 2-1 से जीतने में सफल रहा।
उन्होंने इसके बाद भारत के खिलाफ भी शतकीय पारी खेली। रजा ने इस दौरान अपनी स्पिन गेंदबाजी से सात विकेट भी चटकाये।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अदाकारा उर्वशी रौतेला ने मांगी विकेटकीपर ऋषभ पंत से माफी, Video हुआ वायरल