गुरुवार, 13 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shubman Gill icc player of The Month award india vs england champions trophy
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 13 मार्च 2025 (11:24 IST)

चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब के बाद ICC ने शुभमन गिल को दिया एक और तोहफा

चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब के बाद ICC ने शुभमन गिल को दिया एक और तोहफा - Shubman Gill icc player of The Month award india vs england champions trophy
भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को फरवरी महीने के लिए ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) का महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी (ICC Player of The Month ) चुना गया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला के मैचों में बल्ले से यादगार प्रदर्शन करने वाले गिल ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स (Glenn Philips) को पछाड़ते हुए बुधवार को यह पुरस्कार जीता।
 
गिल ने फरवरी में 5 वनडे मैचों में 101.50 की औसत और 94.19 के स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाए।
 
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो अर्धशतक और एक शतक जड़कर भारत को 3-0 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
 
उन्होंने नागपुर में खेले गए पहले एकदिवसीय में 87, कटक में खेले गये दूसरे एकदिवसीय में 60 और फिर अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे में 112 रन बनाए। अहमदाबाद में 102 गेंद की पारी में 14 चौके और तीन छक्के जड़कर वह प्लेयर ऑफ द मैच के साथ श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने में सफल रहे।
 
उन्होंने इस शानदार लय को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भी जारी रखा। दुबई में भारत के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 101 रन की पारी खेलने के बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 46 रन बनाए। भारत यह दोनों मैच आसानी से जीतने में सफल रहा।
 
गिल के लिए यह तीसरा आईसीसी महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान है। उन्होंने इससे पहले 2023 में दो बार (जनवरी और सितंबर) में इसे जीता था। (भाषा)