गुरुवार, 13 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma will be eyeing ODI World Cup title before retiring says Ricky Ponting
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 13 मार्च 2025 (11:38 IST)

रोहित शर्मा क्यों नहीं ले रहे ODI से संन्यास? रिकी पोंटिंग ने किया खुलासा कहा कोई आपका इंतजार...

रोहित शर्मा क्यों नहीं ले रहे ODI से संन्यास? रिकी पोंटिंग ने किया खुलासा कहा कोई आपका इंतजार... - Rohit Sharma will be eyeing ODI World Cup title before retiring says Ricky Ponting
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का मानना ​​है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब भी दमदार खिलाड़ी हैं तथा वह 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में होने वाले वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2027) तक भारतीय टीम का नेतृत्व करना जारी रख सकते हैं। उनकी अगुवाई में भारतीय टीम 2023 में घरेलू धरती पर खेले गए वनडे विश्व कप को जीतने के करीब पहुंची थी लेकिन फाइनल में उसे आस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।
 
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा कि रोहित अपने भविष्य के लक्ष्यों को लेकर काफी हद तक स्पष्ट हैं।
 
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा, ’‘जब आप अपने करियर के इस पड़ाव के करीब पहुंचते हैं तो हर कोई आपके संन्यास लेने का इंतजार कर रहा होता है। मैं नहीं जानता कि ऐसा क्यों होता है। वह भी तब जबकि आप अच्छा खेल रहे हो जैसा कि उन्होंने (चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में) अच्छी पारी खेली थी।’’
 
पोंटिंग ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि वह उन सवालों को हमेशा के लिए खत्म करने की कोशिश कर रहे थे और कह रहे थे, नहीं, मैं अब भी काफी अच्छा खेल रहा हूं। मुझे इस टीम में खेलना पसंद है। मुझे इस टीम का नेतृत्व करना पसंद है।’’

UNI

 
पोंटिंग ने कहा, ‘‘मेरे लिए इसका मतलब यह है कि उनके मन में 2027 में होने वाले अगले वनडे विश्व कप में खेलना लक्ष्य होना चाहिए।’’
 
रोहित ने 2021 में 34 वर्ष की उम्र में भारतीय टीम की कमान संभाली थी। उनके नेतृत्व में भारत ने रविवार को यहां खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इससे पहले भारत ने पिछले साल रोहित की कप्तानी में ही वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का खिताब जीता था।
 
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के फाइनल में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित की 83 गेंद पर खेली गई 76 रन की पारी की मदद से आसन जीत हासिल की। रोहित ने इसके बाद संवाददाता सम्मेलन में संन्यास लेने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था।
 
रोहित ने कहा था, ‘‘एक और बात, मैं इस प्रारूप से संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं, बस यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि कोई और अफवाह न फैले।’’
 
पोंटिंग ने कहा कि रोहित के दिमाग में अपने करियर को जारी रखने के पीछे वनडे विश्व कप जीतने की चाहत हो सकती है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उनके दिमाग में यह बात होगी कि भारत उनकी कप्तानी में पिछले वनडे विश्व कप के फाइनल में हार गया था। वह वनडे विश्व कप जीतने के लिए एक और कोशिश करना चाहते होंगे। जिस तरह से उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शानदार पारी खेली उससे आप यह नहीं कह सकते हैं कि वह चुक गए हैं।’’ (भाषा)