• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Big blow to Lucknow Super Giants, Mayank Yadav may be out of the first few matches of IPL 2025
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 12 मार्च 2025 (12:58 IST)

LSG को बड़ा झटका, IPL 2025 के पहले कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं मयंक यादव

Mayank Yadav Pace
Mayank Yadav IPL 2025 : ऐसी संभावना है कि भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पहले कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे क्योंकि उन्हें बेंगलुरु में BCCI के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ की मेडिकल टीम द्वारा अभी तक फिट घोषित नहीं किया गया है।
 
पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने वाले मयंक अपनी तेज गति के लिए सुर्खियों में आए थे जो लगभग 97 मील प्रति घंटे तक पहुंच जाती है जिससे बल्लेबाजों को परेशानी होती है।
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘मयंक यादव के कुछ समय में फिट होने की उम्मीद है लेकिन उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के पहले कुछ मैचों से बाहर रहना पड़ सकता है। फिलहाल यह पहले दो से तीन मैच हो सकते हैं। उन्होंने एनसीए (National Cricket Academy) में गेंदबाजी शुरु ही की है और धीरे धीरे अपना कार्यभार बढ़ाएंगे। ’’  (भाषा)