जय शाह का 'PA' बनकर हरिद्वार में कर रहा था ऐश, BCCI के फर्जी कार्ड के साथ पकड़ा गया ठग
हरिद्वार से एक हाईप्रोफाइल ठगी मामला सामने आया है जहां अमरिंदर नाम का एक शख्स खुद को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के पूर्व सचिव और वर्तमान में इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह के निजी सचिव (Personal Assistant) बता कर मौज कर रहा था। यह आदमी जय शाह (Jay Shah) का नाम लेकर कुछ दिनों से होटल में रुकने और उसकी अन्य सुविधाओं का भी लुत्फ उठा रहा था, इसके पास से बीसीसीआई का एक फर्जी आईकार्ड भी बरामद हुआ जिस पर जय शाह के हस्ताक्षर भी हैं।
अमरिंदर पंजाब के फिरोजपुर का रहना वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार अमरिंदर सिंह के पास एक ऐसा कार्ड था, जिसमें उनकी और जय शाह दोनों की तस्वीरें थीं। वह कुछ दिनों से नाजायज फरमाइशें और असामान्य मीटिंग भी कर रहा था जिसके बाद कर्मचारियों को उसपर शक हुआ और जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो ठगी पाया गया।
आरोपी अमरिंदर के खिलाफ 319(2), 336(2), 338 और 340(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है, पुलिस 35 साल के अमरिंदर का इतिहास निकालने में भी जुटी हुई है कि उसपर कोई दूसरा केस तो दर्ज नहीं है।