जीत की नींव रखने वाले...शमा मोहम्मद के बदले सुर, जीत के बाद रोहित शर्मा को किया सलाम, हुई ट्रोल
Rohit Sharma Mohamed Shama : जिस कांग्रेस प्रवक्ता ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) सेमी फाइनल से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से एक मोटा और खराब कप्तान बताया था अब वे ही उनकी तारीफों के पूल बांध रही हैं और अपने सुर बदलने के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल की शानदार जीत के बाद शमा मोहम्मद ने X पर ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई दी और रोहित शर्मा की पारी की तारीफ कर कहा कप्तान रोहित शर्मा को सलाम, जिन्होंने शानदार 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी।
बस जैसे ही उन्होंने यह पोस्ट किया सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। रोहित शर्मा के लिए कमेंट के बाद वे तब भी ट्रोल हुई थीं जब उन्होंने मोहम्मद शमी को सपोर्ट करते हुए कहा था कि इस्लाम एक वैज्ञानिक धर्म है और गणित इस्लाम के माध्यम से ही आया है।
कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की असाधारण उपलब्धियां
रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर इस जीत के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वे भारत को ICC को 4 बड़े टूर्नामेंट के फाइनल तक ले जाने वाले कप्तान बने जिसमें से 2 ट्रॉफी उन्होंने भारत को जीते है। उनकी कप्तानी में भारत ने पिछले 3 ICC टूर्नामेंट में सिर्फ एक ही मैच हारा है। रोहित शर्मा को 2022 में टीम के सभी फॉर्मेट का परमानेंट कप्तान नियुक्त किया गया था। 2023 ODI World Cup में उन्होंने फाइनल तक सभी मैचों में टीम को जीत दिलाई लेकिन आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा।
उन्होंने वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक शतक और सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड स्थापित किया। फाइनल में हार के बाद उन्होंने कुछ वक्त के लिए ब्रेक लिया था लेकिन शानदार वापसी कर उन्होंने 2024 T20 World Cup में भारत को जीत दिलाई, उन्होंने इस दौरान तीन अर्द्धशतक भी लगाए थे, वो भी ऐसे वक्त जब बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे और अब उनकी कप्तानी में बिना एक मैच हारे टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है।
इस से पहले उन्होंने 2023 में उन्होंने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को हराकर भारत को 8वां टाइटल जीताया था। 2018 में भी उन्होंने एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ यही कारनामा किया था, वह भारत के लिए दूसरा एशिया कप टाइटल था।