हमारा काम ICC ट्रॉफी जीतना ही नहीं, टीम को अच्छी स्थिति में छोड़ना भी है, विराट ने रिटायरमेंट को लेकर कहा
Champions Trophy IND vs NZ : चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रविवार को कहा कि उनका काम सिर्फ आईसीसी ट्रॉफियां जीतना ही नहीं बल्कि यह सुनिश्चित करना भी है कि जब वह खेल को अलविदा कहें तो भारतीय क्रिकेट बेहतर स्थिति में हो। भारत ने रविवार को फाइनल में न्यूजीलैंड को छह गेंद से हराया।
कोहली ने प्रसारक जियो हॉटस्टार से कहा , यह अद्भुत है । हम आस्ट्रेलिया के कठिन दौरे के बाद वापसी करना चाहते थे और बड़ा टूर्नामेंट जीतना चाहते थे। चैम्पियंस ट्रॉफी की जीत अद्भुत है।
शुभमन गिल के साथ खड़े कोहली ने कहा कि टीम के सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उनका फोकस अगली पीढी को तैयार करने पर भी है।
उन्होंने कहा , ड्रेसिंग रूम में इतनी प्रतिभा है और वे अपने खेल को अगले स्तर तक ले जाने की कोशिश में हैं ।हम सीनियर होने के नाते उनके साथ अनुभव बांटकर, उनकी मदद करके खुश हैं और यही वजह है कि भारतीय टीम इतनी मजबूत है।
उन्होंने खिताबी जीत को टीम प्रयासों का नतीजा बताते हुए कहा , पूरी टीम और सभी ने अपना योगदान दिया । हम एक शानदार टीम का हिस्सा हैं और अभ्यास सत्रों में हमने काफी मेहनत की है। शुभमन, श्रेयस, केएल , हार्दिक सभी ने शानदार प्रदर्शन किया। (भाषा)