गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shreyas Iyer relishes Pistatxo in spain during Vacation
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 9 जुलाई 2025 (18:32 IST)

श्रेयस अय्यर इस यूरोपिय देश में मना रहे हैं छुट्टियां, इंस्टा पर की तस्वीर साझा

Shreyas Iyer
भारतीय टेस्ट टीम से बाहर  श्रेयस अय्यर इन दिनों स्पेन में छुट्टियां मना रहे हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टा अकाउंट पर फोटो अपलोड किया जिसमें वह शीतल पेय पिस्टाचियो के साथ दिख रहे हैं। गौरतलब है कि भारतीय टेस्ट टीम इस वक्त इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है।
पिछले साल वार्षिक अनुबंध से बाहर होने वाले श्रेयस अय्यर ने चैम्पियंस ट्रॉफी में उन्होंने भारत के लिये पांच मैचों में सर्वाधिक 243 रन बनाये।इसके बाद वह आईपीएल में पंजाब किंग्स को फाइनल में ले गए।

उन्हें तथाकथित तकनीकी कमी को लेकर बनी धारणाओं से लड़ना पड़ा, उन्हें टाइपकास्ट किया गया और विश्व कप नायक बनने के कुछ महीनों के भीतर ही उनका अनुबंध रद्द कर दिया गया लेकिन श्रेयस अय्यर इन सबके बावजूद अडिग रहे और अपनी ईमानदारी और सुलझे हुए दिमाग पर भरोसा करके आगे बढे।इसका फल भी उन्हें मीठा ही मिला। पिछले कुछ समय में वह चौथे नंबर पर भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बने और कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ दिन पहले चैम्पियंस ट्रॉफी में मिली खिताबी जीत के बाद उन्हें ‘ मौन नायक’ करार दिया।

पिछले आठ वनडे में उन्होंने चौथे नंबर पर 53 की औसत से रन बनाये हैं।पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के दौरान उनकी कमर में चोट लगी और फिर उन्हें केंद्रीय अनुबंध गंवाना पड़ा चूंकि उस समय वह अपनी तत्कालीन आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ अभ्यास कर रहे थे जबकि उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलना था।श्रेयस की कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल जीता और फिर उन्होंने भारतीय वनडे टीम में वापसी की।
ये भी पढ़ें
लॉर्ड्स की हरी पिच के फोटो छाए सोशल मीडिया पर, अंग्रेजों का अंतिम हथियार