• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. RCB becomes most valuable IPL franchise after winning IPL title for the first time
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 9 जुलाई 2025 (10:22 IST)

IPL की सबसे कीमती टीम बनी RCB, CSK को पछाड़कर टॉप पर पहुंची

rcb
आईपीएल खिताब के 17 साल के सूखे के अंत से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का मूल्यांकन बढ़कर 26 करोड़ 90 लाख डॉलर हो गया जिससे यह फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को पछाड़कर मूल्यांकन के मामले में शीर्ष पर पहुंच गई है। मंगलवार को एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया। एक निवेश बैंक हुलिहान लोके की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा संचालित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मूल्यांकन 13.8 प्रतिशत बढ़कर तीन अरब 90 करोड़ डॉलर हो गया है।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि एक व्यवसाय के रूप में आईपीएल का मूल्य 12.9 प्रतिशत बढ़कर 18 अरब 50 करोड़ डॉलर हो गया है।

 
अंबानी परिवार द्वारा संचालित मुंबई इंडियन्स का मूल्यांकन 24 करोड़ 20 लाख डॉलर तक बढ़ गया है जिससे यह दूसरी सबसे कीमती फ्रेंचाइजी बन गई है।
 
निराशाजनक सत्र के बाद इंडिया सीमेंट्स के एन श्रीनिवासन के स्वामित्व वाला सीएसके एक साल पहले के शीर्ष स्थान से 2025 में तीसरे नंबर पर खिसक गया। इस फ्रेंचाइजी का ब्रांड मूल्य 23 करोड़ 50 लाख डॉलर है।


 
शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स 22 करोड़ 70 लाख डॉलर के साथ ब्रांड मूल्य के मामले में चौथे स्थान पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद 15 करोड़ 40 लाख डॉलर के मूल्यांकन के साथ पांचवें स्थान पर रहा।
 
पंजाब किंग्स ने 2025 में 39.6 प्रतिशत की सर्वाधिक वृद्धि हासिल की। यह फ्रेंचाइजी 14 करोड़ 10 लाख डॉलर के मूल्यांकन के साथ नौवें स्थान पर है। टीम नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में 2025 के टूर्नामेंट में उपविजेता रही।
 
निवेश बैंक के वित्तीय और मूल्यांकन सलाहकार निदेशक हर्ष तालिकोटी ने कहा कि फ्रेंचाइजी का मूल्यांकन बढ़ गया है, मीडिया अधिकार सौदे रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं और ब्रांड साझेदारी विविधतापूर्ण होकर विभिन्न क्षेत्रों में फैल गई है।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा समूह ने 30 करोड़ डॉलर के पांच साल के आकर्षक सौदे में टाइटिल प्रायोजन की प्रतिबद्धता को 2028 तक बढ़ाया है जबकि !माई11सर्कल, एंजेल वन, रूपे और सीएट को दिए गए सहायक प्रायोजक के चार स्थानों में 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और यह 1,485 करोड़ रुपये हो गया है।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
विंबलडन फाइनल में जोकोविच की टक्कर किससे? कोहली ने जताई ख्वाहिश [VIDEO]