शोएब अख्तर इस भारतीय बल्लेबाज का सिर फोड़ कर मार डालना चाहते थे (Video)
'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर शोएब अख्तर उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अख्तर जब क्रिकेट खेला करते थे तब अपनी दमदार गेंदबाजी के चलते सुर्खियों में बने रहते थे और मैदान से संन्यास लेने के बाद अब अपने बयानों के चलते चर्चा का अहम केंद्र बने रहते हैं।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने बयानों के लिए खासे मशहूर रहते हैं ठीक वैसे ही जैसे वह अपनी तेज गेंदो के लिए मशहूर रहते थे। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रहे हैं कि वह मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar सचिन तेंदुलकर का सिर फोड़कर मार डालना चाहते थे।
यह वीडियो ऐसे वक्त वायरल हुआ है जब जम्मी कश्मीर के अनंतनाग में पाक आतंकवादियों ने 5 भारतीय अफसरों की गोलीबारी में जान ले ली। ऐसे में भारतीय सेना के अधिकारियों को यह वीडियो बिल्कुल भी नहीं भाया। कुछ ने तो यह वीडियो यहां तक रीट्वीट कर लिखा कि यह शुरुआत से ही हिंसक हैं।
यह वीडियो ऐसे वक्त वायरल हुआ है जब जम्मी कश्मीर के अनंतनाग में पाक आतंकवादियों ने 5 भारतीय अफसरों की गोलीबारी में जान ले ली। ऐसे में भारतीय सेना के अधिकारियों को यह वीडियो बिल्कुल भी नहीं भाया। कुछ ने तो यह वीडियो यहां तक रीट्वीट कर लिखा कि यह शुरुआत से ही हिंसक हैं।
यह कराची टेस्ट 2006 का वाक्या है जब पाकिस्तान के कप्तान इंजमाम उल हक थे और उनको गेंद आगे करने का बोल रहे थे लेकिन शोएब अख्तर जिद्द पर अड़े थे कि उनको सचिन को जख्मी करना है। शोएब अख्तर की एक बेहद तेज गेंद सचिन तेंदुलकर के सिर पर लगी भी लेकिन उन्होंने खुद को बचा लिया। लेकिन इसके बाद शोएब अख्तर ने फिर ऐसी ही गेंद उनको मैदान से बाहर करने के लिए की।यह टेस्ट मैच पाकिस्तान जीतकर 2-1 से टेस्ट सीरीज जीत गया था।