गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shoaib Akhtar lauds paks clean sweep over s africa
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 फ़रवरी 2021 (16:55 IST)

पाक ने जीती टेस्ट सीरीज तो शोएब ने कहा भगती फिरी द. अफ्रीका (वीडियो)

पाक ने जीती टेस्ट सीरीज तो शोएब ने कहा भगती फिरी द. अफ्रीका (वीडियो) - Shoaib Akhtar lauds paks clean sweep over s africa
रावलपिंडी:तेज गेंदबाजों हसन अली (60 रन पर पांच विकेट) और शाहीन आफरीदी (51 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को 95 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। पाकिस्तान को इस सीरीज जीत से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 120 अंक मिले।
 
पाकिस्तान ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 298 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 370 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था। दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन एक विकेट पर 127 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी दूसरी पारी 91.4 ओवर में 274 रन पर सिमट गयी। सलामी बल्लेबाज एडन मारक्रम (108 रन) का शानदार शतक भी दक्षिण अफ्रीका को हार से नहीं बचा सका।
 
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हसन अली ने 16 ओवर में 60 रन पर पांच विकेट, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने 21 ओवर में 51 रन पर चार विकेट और लेग स्पिनर यासिर शाह ने 23.4 ओवर में 56 रन पर एक विकेट लेकर पाकिस्तान को शानदार जीत दिलाई।

इस जीत पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका टीम  पाकिस्तान के कारण भगती फिर रही थी। उन्होंने कहा कि यह जीत तेज गेंदबाजों की जीत है । वसीम और वकार के जमाने में ऐसी ही जीत पाक का मनोबल बनाए रखती थी।
 
ये भी पढ़ें
बीबीसी ‘साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी पुरस्कार’ की दौड़ में शामिल हुई यह 5 खिलाड़ी