शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shikha Pandey shares hilarious dancing video
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 जून 2021 (15:14 IST)

डांस की दीवानी है जेमिमा रोड्रिक्स, वीडियो ट्वीट कर शिखा पांडे ने उड़ाया मजाक

डांस की दीवानी है जेमिमा रोड्रिक्स, वीडियो ट्वीट कर शिखा पांडे ने उड़ाया मजाक - Shikha Pandey shares hilarious dancing video
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर हैं। जहां टीम मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच, तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलती नजर आएगी। दोनों देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आगाज होने से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम जमकर मस्ती करती नजर आ रही है।
 
शिखा पांडे का मस्त वीडियो आया सामने
 
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सीनियर खिलाड़ी और तेज गेंदबाज शिखा पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है। बीते दिन शिखा ने ट्वीटर पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया। वीडियो में कुछ लड़कियां डांस कर रही थी और उन्हीं के बीच एक छोटा बच्चा भी खुशी से झूम रहा था।
 
शिखा ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, ";और मुझे लगा कि जेमिमा रोड्रिक्स हमारे साथ
यहां इंग्लैंड में मौजूद है।"
 
 
बता दें कि युवा बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिक्स अपने मस्तमौला और चंचल स्वभाव के लिए जानी जाती है और इसी कारण वह ना सिर्फ भारतीय महिला टीम में बल्कि फैंस के बीच भी
काफी लोकप्रिय है।
 
16 जून से शुरू होगी जंग
 
इंग्लैंड दौरे पर महिला टीम 16 जून से मिताली राज की कप्तानी में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। बुधवार, 16 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्टल के मैदान पर
 
एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा। साल 2014 के बाद यह पहला मौका होगा जब भारतीय महिला टीम टेस्ट मैच खेलती नजर आएगी।
 
इसके बाद 27 और 30 जून को पहले दो एकदिवसीय और 3 जुलाई को अंतिम वनडे खेला जाएगा। जबकि 9, 11 और 15 जुलाई के बीच तीन टी20 मैचों की श्रृंखला आयोजित की
जाएगी।
 
फिलहाल टीम साउथम्प्टन में हैं और 16 जून से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए अभ्यास कर रही है।
ये भी पढ़ें
भारतीय मुक्केबाजी के सुपरनोवा थे डिंको सिंह, निधन पर प्रधानमंत्री ने जताया शोक