मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shardul Thakur earns a jackpot after Nitish Kumar Reddy oust
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 21 जुलाई 2025 (20:10 IST)

नीतिश के जाने से लॉर्ड शार्दुल ठाकुर की खुलेगी टीम इंडिया में लॉट्री

England
ENGvsIND भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के कारण एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के शेष मैचों से बाहर हो गये हैं।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को बताया कि नीतीश कुमार रेड्डी को बाएं घुटने में चोट लगी है। यह चोट उन्हें रविवार को मैनचेस्टर में जिम में अभ्यास के दौरान लगी और स्कैन में लिगामेंट डैमेज की पुष्टि हुई है।

बुधवार से शुरु होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले भारत को नीतीश कुमार के चोटिल होने से एक और झटका लगा है।
इससे पहले तेज गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप सिंह भी चोटिल हैं और इनमें से अर्शदीप चौथे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। इस बीच अंशुल कम्बोज को तेज गेंदबाजी विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

लीड्स में पहले टेस्ट से बाहर रहने के बाद रेड्डी ने दूसरा और तीसरा टेस्ट खेला। बर्मिंघम में वह खास असर नहीं छोड़ पाए। उन्होंने मैच में केवल दो रन बनाए और छह ओवर की गेंदबाजी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। हालांकि लॉर्ड्स में उन्होंने इंग्लैंड के शीर्षक्रम के विकेट चटकाए। पहली पारी में इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्रॉली को एक ही ओवर में आउट किया और दूसरी पारी में फिर से क्रॉली को आउट किया। इसके बाद उन्होंने बल्ले से 30 और 13 रन भी बनाए।

भारत ने अब तक तीनों टेस्ट में तेज गेंदबाज ऑलराउंडरों को खिलाया है। बर्मिघम में खेले गये पहले टेस्ट में नीतीश की जगह शार्दूल ठाकुर को खिलाया गया था। नीतीश के चोटिल होने के बाद अब प्रबंधन को शार्दूल ठाकुर पर फिर से भरोसा दिखाना होगा। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह पर वर्कलोड को लेकर प्रबंधन की चिंताएं बनी हुई हैं।उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड इस समय सीरीज में 2-1 से आगे है।(एजेंसी)