7 विकेट लेने वाला गाबा टेस्ट का हीरो अब कैरिबियाई T20I टीम में होगा शामिल
शमार वेस्टइंडीज की टी-20 टीम में हो सकते है शामिल: सैमी
गाबा टेस्ट के हीरो शमार जोसेफ को वेस्टइंडीज की टी-20 विश्वकप टीम में शामिल किया जा सकता है।वेस्टइडीज के सीमित ओवर क्रिकेट के कोच डैरेन सैमी ने जोसेफ को टी-20 विश्वकप टीम में शामिल किये जाने संकेत देते हुए कहा, “वह निश्चित रूप से एक सभी प्रारूप के खिलाड़ी होंगे। मैं उन्हें अपने टीम में शामिल करने को लेकर इंतजार नहीं कर सकता। लेकिन सबकी एक प्रक्रिया है और मैं और चयनकर्ता उसी प्रक्रिया के अनुसार काम करते हैं। मैं टी-20 विश्वकप के लिए एक मुख्य टीम तैयार कर रहा हूं और शमार हमारी उन योजनाओं का हिस्सा हैं।”
सैमी ने कहा, “हम शमार को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन अगर वह चोटिल हैं तो हम भी चाहेंगे कि वह घर जाएं और आराम करें। यह पहली बार है जब वह अपने घर से इतनी दूर थे। हम उनके लिए जो भी करेंगे, वह योजना के अनुसार होगा। मैं चाहता हूं कि हमारी एकदिवसीय टीम भी शमार से प्रेरणा ले।”उल्लेखनीय है कि शमार चोटिल हैं और उन्होंने आईएलटी20 से भी अपना नाम वापस ले लिया है। सैमी ने बताया कि उनकी योजना है कि शमार सीमित ओवर टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रूके। हालांकि शमार ने कहा कि वह घर जाकर अपने परिवार के साथ गाबा टेस्ट की जीत का जश्न मनाना चाहते हैं।
शमार जोसेफ चोट के कारण आईएलटी20 से बाहरवेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ गाबा टेस्ट मैच के दौरान हुई इंजरी के कारण आईएलटी20 से बाहर हो गए हैं।वह आईएलटी20 में दुबई कैपिटल्स का हिस्सा थे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद आईएलटी 20 का हिस्सा बनना था लेकिन चोटिल होने के कारण वह पहले घर जाएंगे और फिर पीएसएल में पेशावर जल्मी के साथ जुड़ेंगे। जोसेफ को गस ऐटकिंसन की जगह टीम में शामिल किया गया है। ऐटकिंसन इस समय भारत में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेल रही इंग्लैंड की टीम का हिस्सा हैं। ऐटकिंसन के वापस आने की स्थिति में भी जोसेफ पेशावर की टीम के साथ बने रहेंगे।
गाबा टेस्ट में अपने प्रदर्शन के बाद जोसेफ ने कहा था, “मैं हमेशा वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार रहूंगा। मुझे इसे लाइव कहने में किसी भी तरह का डर नहीं है। ऐसा समय आएगा जब टी-20 लीग और टेस्ट क्रिकेट एकसाथ चल रहे होंगे लेकिन तब मैं वेस्टइंडीज के लिए ही खेलने को प्राथमिकता दूंगा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे कितना पैसा दिया जा रहा है।”
उल्लेखनीय है कि गाबा टेस्ट के दौरान मिचेल स्टार्क की एक यॉर्कर जोसेफ के जूते पर लग गई थी। हालांकि स्कैन रिपोर्ट में कहीं भी फ्रैक्चर का जिक्र नहीं था। लेकिन गाबा में चौथे दिन जोसेफ ने दर्द के बावजूद टेस्ट इतिहास की एक महानतम स्पेल डाली। उन्होंने 68 रन देकर सात विकेट लिए। यह ऑस्ट्रेलिया में वेस्टइंडीज की 1997 के बाद पहली टेस्ट जीत थी
।(एजेंसी)