शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia announces ODI team for West Indies series, Maxwell given rest AUS vs WI ODI
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 22 जनवरी 2024 (17:13 IST)

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज सीरीज के लिए वनडे टीम की घोषणा की, दो नए खिलाड़ियों को मिली जगह

Fraser-McGurk और Bartlett को ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय टीम में शामिल किया, Glenn Maxwell को आराम दिया गया है और Jhye Richardson साइड स्ट्रेन के कारण बाहर हो गए हैं

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज सीरीज के लिए वनडे टीम की घोषणा की, दो नए खिलाड़ियों को मिली जगह - Australia announces ODI team for West Indies series, Maxwell given rest AUS vs WI ODI
AUS vs WI ODI Squad : ऑस्ट्रेलिया ने युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Fraser-McGurk) और नए तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट (Xavier Bartlett) को अगले महीने West Indies के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए ODI टीम में शामिल किया है।
 
वहीं ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को आराम दिया गया है तथा Jhye Richardson चोट के कारण बाहर हो गए हैं।
 
Fraser-McGurk ने विक्टोरिया से दक्षिण ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद घरेलू सत्र की शुरुआत में मार्श कप में 29 गेंदों में विश्व-रिकॉर्ड शतक लगाया था।

 उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए बीबीएल में 32.12 की औसत और 158.64 की स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाने से पहले अपनी पूर्व टीम के खिलाफ पहला प्रथम श्रेणी शतक भी बनाया। कुछ दिन पहले उन्होंने आईएलटी-20 में दुबई कैपिटल्स के लिए पदार्पण के दौरान 25 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली थी।
 
वहीं Bartlett ने इस सत्र के BBL में Brisbane Heat के साथ अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्हें हाल ही में चोट के कारण टीम से बाहर हुए रिचर्डसन की जगह टीम में शामिल किया गया है। बार्टलेट अपनी तेज Outswing से सबका आकर्षित किया है। उन्होंने हीट की ओर से खेलते हुए पावरप्ले में महत्वपूर्ण विकेट और डेथ ओवरों में भी अहम भूमिका निभाई है।
 
ऑस्ट्रेलिया के सभी प्रारूपों के तेज गेंदबाजों: पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को तीन एकदिवसीय मैचों के लिए आराम दिया गया है। स्टीवन स्मिथ टीम की कप्तानी करेंगे और मिशेल मार्श को भी आराम दिया गया है।
 
वेस्टइंडीज मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है:-
(Australia ODI squad vs West Indies)
 
Steven Smith (capt), Sean Abbott, Xavier Bartlett, Nathan Ellis, Cameron Green, Aaron Hardie, Travis Head, Josh Inglis, Marnus Labuschagne, Jake Fraser-McGurk, Lance Morris, Matt Short, Adam Zampa