मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. शाहरुख खान के नाइटराइडर्स समूह ने किया अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में निवेश
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 दिसंबर 2020 (18:23 IST)

शाहरुख खान के नाइटराइडर्स समूह ने किया अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में निवेश

Shahrukh Khan | शाहरुख खान के नाइटराइडर्स समूह ने किया अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में निवेश
कोलकाता। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के नाइटराइडर्स ग्रुप ने मंगलवार को अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट के विकास में निवेश की घोषणा की जिसमें लाखों डॉलर का टी-20 टूर्नामेंट शुरू किया जाएगा। इस करार के अनुसार नाइटराइडर्स अमेरिकी क्रिकेट एंटरप्राइजेस (एसीई) के साथ मिलकर क्षेत्र में खेल के विकास का हितधारक बनेगा।
नाइटराइडर्स समूह के प्रिंसिपल मालिक शाहरुख ने कहा कि कई वर्षों से हम नाइटराइडर्स ब्रांड का वैश्विक स्तर पर विस्तार कर रहे हैं और अमेरिका में टी-20 क्रिकेट की क्षमता पर हमारी करीबी नजर है और हमें विश्वास है कि मेजर लीग क्रिकेट के पास अपनी योजना को अमलीजामा पहुंचाने के लिए संसाधन हैं और हम आगामी वर्षों में हमारी साझेदारी को बेहद सफल बनाने को लेकर उत्सुक हैं।
 
बेहद सफल इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर तैयार हो रहे इस टी-20 टूर्नामेंट का लक्ष्य दक्षिण एशियाई मूल के लोग हैं जिसमें भारतीय, पाकिस्तानी, श्रीलंकाई और बांग्लादेशी शामिल हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पुरुष टीम से पहले 2027 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर सकती है भारतीय महिला टीम : एआईएफएफ