शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. सरफराज अहमद कप्तानी पद पर बरकरार रहेंगे, बाबर उपकप्तान
Written By
Last Updated : शनिवार, 14 सितम्बर 2019 (00:57 IST)

सरफराज अहमद कप्तानी पद पर बरकरार रहेंगे, बाबर उपकप्तान

Sarfaraz Ahmed | सरफराज अहमद कप्तानी पद पर बरकरार रहेंगे, बाबर उपकप्तान
कराची। पीसीबी ने विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद सरफराज अहमद को टीम के कप्तान पद पर बरकरार रखा है जबकि बाबर आजम को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वे श्रीलंका के खिलाफ इस महीने बाद में कराची और लाहौर में 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों के लिए पाकिस्तान के कप्तान रहेंगे। पाक टीम इंग्लैंड में हुए विश्व कप में सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) सरफराज को सीरीज-दर-सीरीज प्रदर्शन के आधार पर कप्तान नियुक्त कर रहा था और इस बात की अटकलें थीं कि विश्व कप के सेमीफाइनल में न पहुंचने के बाद उन्हें कप्तान पद से हटाया जा सकता है।

पीसीबी ने विश्व कप के बाद मिकी आर्थर को कोच पद से हटा दिया था लेकिन 32 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज को कप्तान पद पर बरकरार रखा है।
 
सरफराज ने अपनी पिछली 29 पारियों में 32 के औसत से 621 रन बनाए हैं। पीसीबी ने 24 वर्षीय बाबर आजम को दोनों फॉर्मेट में टीम का उपकप्तान बनाया है। पीसीबी ने हाल ही में मिस्बाह उल हक को टीम का नया कोच बनाया था।
ये भी पढ़ें
जोफ्रा आर्चर के कातिलाना प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया एशेज टेस्ट में 225 रनों पर ढेर, इंग्लैंड 78 रन आगे