मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. जोफ्रा आर्चर के कातिलाना प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया एशेज टेस्ट में 225 रनों पर ढेर, इंग्लैंड 78 रन आगे
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : शनिवार, 14 सितम्बर 2019 (00:58 IST)

जोफ्रा आर्चर के कातिलाना प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया एशेज टेस्ट में 225 रनों पर ढेर, इंग्लैंड 78 रन आगे

Ashes Test Series | जोफ्रा आर्चर के कातिलाना प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया एशेज टेस्ट में 225 रनों पर ढेर, इंग्लैंड 78 रन आगे
लंदन। पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के दूसरे दिन बेहद नाटकीय मोड़ तब आया, जब जोफ्रा आर्चर की कातिल गेंदबाजी (6 विकेट) के सामने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 65.5 ओवरों में केवल 225 रनों पर धराशायी हो गई। सैम कुरेन ने 3 विकेट झटके। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे विश्व के नंबर एक बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने 80 रन बनाए।
इंग्लैंड ने पहली पारी में 294 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में उसने बिना कोई नुकसान के 9 रन बना लिए थे। इस तरह अब इंग्लैंड की कुल बढ़त 78 रनों की हो गई है। दूसरे दिन खेल रोके जाने के समय डैनली 1 और रॉनी बर्न्स 4 रन बनाकर क्रीज पर थे।
 
चायकाल के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 147 रन बना लिए लेकिन चायकाल के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। जोफ्रा आर्चर ने मैदान पर कहर बरपाया। उन्होंने 62 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा, जबकि सैम कुरेन ने 46 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए।
इंग्लैंड की पारी 294 रनों पर सिमटी : इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला मिशेल मार्श ने एशेज श्रृंखला के 5वें मैच में 5 विकेट चटकाकर टेस्ट टीम में वापसी का जश्न मनाया जिससे मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी 294 रनों पर सिमट गई।
 
इंग्लैंड की टीम ने दिन की शुरुआत 8 विकेट पर 272 रन से की लेकिन कल के नाबाद बल्लेबाज जोस बटलर अपनी पारी में सिर्फ 6 रन जोड़कर 70 रन बनाकर पैट कमिंस (84 रन पर 3 विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद मार्श ने जैक लीच (21) का आउट कर पहली बार टेस्ट में 5 विकेट लेने का कारनामा किया। उन्होंने 46 रन देकर 5 विकेट लिए।
 
इंग्लैंड की टीम गुरुवार को 226 रनों पर 8 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी लेकिन इसके बाद बटलर और लीच ने नौवें विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला। बटलर ने 98 गेंद की पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली को मिला सबक, सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने से पहले सोचेंगे कई बार