ओपनिंग स्लॉट छिनने के बाद संजू का जवाब, 9 नंबर पर भी कर सकता हूं बल्लेबाजी (Video)
संजू सैमसन को पुरुष CEAT T-20I बल्लेबाज का पुरुस्कार मिला
भारतीय टी-20 विकेटकीपर संजू सैमसन को पुरुष सिएट टी-20 बल्लेबाज का पुरुस्कार मिला। पुरुस्कृत होने पर संजू सैमसन ने कहा कि यह वह अपनी अर्धांगिनी को समर्पित करना चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने उनके लिए लगातार न्याय की भीख मांगने वाले प्रशंसको को भी धन्यवाद किया। उनको धन्यवाद देते हुए संजू सैमसन ने कहा कि इस फैनक्लब के कारण ही वह स्टार की तरह बर्ताव कर पात हैं नहीं तो ऐसा मुमकिन नहीं हो पाता।
उन्होंने कहा, ''मैं इस अवसर पर सिएट को इतने शानदार आयोजन के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा जहां हम अपने व्यस्त कार्यक्रम से एक रात के लिए रुकते हैं, और हम क्रिकेटरों को मैदान पर उनकी उपलब्धियों के लिए सराहा जाता है।'' सैमसन ने कहा, ''इस समय, मैं खुद की भी सराहना करना चाहूंगा। मेरे जैसा एक व्यक्ति जो चुपचाप, धैर्यपूर्वक काम करता रहा और अपने सामने आने वाली सभी चुनौतियों और बाधाओं के बावजूद मानसिक और शारीरिक रूप से मेहनत करता रहा। लेकिन हमेशा प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित किया और बाहरी शोर पर ध्यान देने के बजाय हमेशा अपने अंतर्मन पर ध्यान केंद्रित किया। और 10 साल के लंबे इंतजार के बाद, जब मुझे यह मौका मिला, तो मैं पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अंतराल में तीन मैच जिताऊ शतक लगाने में सक्षम हुआ।'' उन्होंने ईश्वर को धन्यवाद देते हुए कहा,''मैं अपने ईश्वर का बहुत आभारी हूँ। मैं इन सभी क्षणों के लिए ईश्वर को धन्यवाद देता हूं और अपने राष्ट्र के लिए कड़ी मेहनत करता रहूंगा।''
पूरुस्कार समारोह ने जब मयंती लैंगर ने इसके बार में प्रशन किया तो संजू सैमसन ने कहा कि भारतीय जर्सी के लिए मैं 9 नंबर पर भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं।
भारत के लिए 49 टी20 मैचों में 26 की औसत और 148 के स्ट्राइक रेट से 993 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक भी शामिल हैं। सैमसन ने भारत के लिए अपना पहला टी20 एक दशक पहले यानी 2015 में ही खेल लिया था, लेकिन उनकी अनिरंतरता उनका स्थान पक्का नहीं कर पा रही थी।
एशिया कप से पहले पिछली 10 टी20 पारियों में उनका प्रदर्शन अद्भुत रहा था, सैमसन ने इस दौरान 42 की औसत और 188.05 के बेमिसाल स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए थे।लेकिन एशिया कप में उपकप्तान शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर खिलाने के चलते उनको काफी नीचे बल्लेबाजी करनी पड़ी। इसका नतीजा यह हुआ कि वह अपना नैसर्गिक खेल नहीं खेल पाए और पूरे एशिया कप में सिर्फ 132 रन ही बना पाए। इसमें से ओमान के खिलाफ संजू सैमसन ने एक पचास जड़ा लेकिन इसका स्ट्राइक रेट प्रभावी नहीं था।
क्रिकेट की लेटेस्ट न्यूज पढ़ने के लिए क्लिक करें
उनके टी20 के करीब 43 फ़ीसदी रन पिछली 15 पारियों में ही आए हैं और टी20 के सभी शतक भी इसी दौरान आए हैं। सैमसन के इन तीन शतकों में दो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं के घर में आए थे जबकि एक बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में आया था। सैमसन के लिए आईपीएल 2025 मिला जुला रहा था, चोट से परेशान सैमसन ने इस सीजन राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के लिए नौ ही मुकाबले खेले थे जिसमें एक अर्धशतक के साथ उन्होंने 285 रन बनाए थे। सैमसन टी20में न सिर्फ एक विकेटकीपर हैं बल्कि सलामी बल्लेबाज की भूमिका बेहतरीन अंदाज में अदा करते हैं।