मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sanjay Manjrekar, Virat Kohli, Selector, Sunil Gavaskar, Indian Captain
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 जुलाई 2019 (20:07 IST)

चयनकर्ता के स्तर से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है गावस्कर का ईमानदार होना : संजय मांजरेकर

चयनकर्ता के स्तर से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है गावस्कर का ईमानदार होना : संजय मांजरेकर - Sanjay Manjrekar, Virat Kohli, Selector, Sunil Gavaskar, Indian Captain
नई दिल्ली। भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और चयन समिति को लेकर सुनील गावस्कर की आलोचनात्मक टिप्पणी के प्रति ‘सम्मान के साथ असहमति’ जताते हुए कहा कि चयनकर्ता के स्तर से कहीं अधिक महत्वपूर्ण उसका ईमानदार होना है। 
 
पूर्व महान बल्लेबाज गावस्कर ने अपने लेख में समीक्षा बैठक किए बगैर कोहली को टीम का कप्तान बरकरार रखने पर सवाल उठाया था और कहा था कि ऐसा लगता है कि एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली चयन समिति कमजोर है और टीम प्रबंधन के साथ काम करने का उसका स्तर नहीं है। 
 
भारत विश्व कप में प्रबल दावेदार के रूप में उतरा था लेकिन सेमीफाइनल में उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। भारत ने हालांकि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अपने 9 में से 7 मैच जीते और अब कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे मांजरेकर ने भी इस आंकड़े को सामने रखा। 
मांजरेकर ने ट्वीट किया, ‘भारतीय चयनकर्ताओं पर और विराट कोहली को कप्तान बरकरार रखने पर गावस्कर सर के नजरिए से पूरे सम्मान के साथ अहसमत हूं। नहीं, विश्व कप में भारत का प्रदर्शन उम्मीद से खराब नहीं था, वे 7 मैच जीते और 2 हारे। आखिरी मैच बेहद कम अंतर से। और चयनकर्ता के रूप में स्तर से कहीं अधिक महत्वपूर्ण ईमानदार होना है।’ 
 
कोहली फ्लोरिडा और वेस्टइंडीज में 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय, 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे। 
गावस्कर ने अपने लेख में सवाल उठाया था कि विश्व कप में टीम के बाहर होने के बाद कोहली कप्तानी के लिए स्वत: पसंद क्यों थे। उन्होंने कहा कि चयन समति को उनकी कप्तानी और टीम के प्रदर्शन की समीक्षा करनी चाहिए थी। 
 
गावस्कर ने कहा था कि चयनकर्ताओं को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम चुनने से पहले समीक्षा बैठक बुलानी चाहिए थी और साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि अगली समिति में स्तरीय खिलाड़ी होंगे जिन पर टीम प्रबंधन हावी नहीं हो सके।
ये भी पढ़ें
पृथ्वी शॉ पर गिरी डोपिंग की गाज, BCCI ने लगाया 8 महीने का प्रतिबंध