• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sale of tickets for India matches in Champions Trophy from Monday evening
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 3 फ़रवरी 2025 (18:06 IST)

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैचों के टिकट की बिक्री सोमवार शाम से

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैचों के टिकट की बिक्री सोमवार शाम से - Sale of tickets for India matches in Champions Trophy from Monday evening
Champions Trophy Tickets : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के ग्रुप चरण के तीन मैचों और दुबई में होने वाले पहले सेमीफाइनल के लिए टिकटों की बिक्री सोमवार शाम से शुरू हो जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी का यह सत्र 19 फरवरी से पाकिस्तान (Pakistan) और दुबई (UAE) में आयोजित होगा।
 
भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।

टिकटों की कीमत 125 एईडी (लगभग 2,900 रूपए) से शुरू होगी। टिकट शाम साढ़े पांच बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।  
कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले 10 मैचों के लिए टिकटों की बिक्री पिछले सप्ताह शुरू हो चुकी है।
 
आईसीसी ने कहा , ‘‘ नौ मार्च (रविवार) को होने वाले फाइनल मैच के टिकट दुबई में पहले सेमीफाइनल के खत्म होने के बाद जारी किए जाएंगे।’’
 
चैंपियंस ट्रॉफी में दुनिया की शीर्ष आठ टीमें भाग लेंगी। ये टीम 19 दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में 15 मैचों में प्रतिस्पर्धा करेगी।  (भाषा)   


Team India Squad