मंगलवार, 4 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 03 febuary 2024 live updates
Last Updated : सोमवार, 3 फ़रवरी 2025 (23:38 IST)

राहुल गांधी अपनी बातें सत्यापित करें, अन्यथा आसन को कार्रवाई करनी चाहिए : रीजीजू

LIVE: राहुल गांधी अपनी बातें सत्यापित करें, अन्यथा आसन को कार्रवाई करनी चाहिए : रीजीजू - Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 03 febuary 2024 live updates
भारत में आयोजित हो रहे दुनिया के सबसे बडे धार्मिक आयोजन महाकुंभ में बसंत पंचमी पर अमृत स्नान है। जानते हैं महाकुंभ से लेकर अमेरिका में ट्रंप के फैसले और भारत में बजट की खबरों से लेकर यहां की राजनीति में हो रही तमाम गतिविधियों की प्रमुख खबरें सिर्फ वेबदुनिया पर।

आज बसंत पंचमी का अमृत स्नान: महाकुंभ में आज बसंत पंचमी का अमृत स्नान चल रहा है। लाखों साधु-संत और श्रद्धालु त्रिवेणी में डुबकी लगा रहे हैं। सुबह तय समय पर नागाओं ने अमृत स्‍नान किया। मौनी अमावस्‍या के अमृत स्‍नान से पहले हुई भगदड़ के बाद इस बार सुरक्षा के खास इंतजाम मेला क्षेत्र में किए गए हैं। 12 किलोमीटर में फैले घाट एरिया को कई भागों में बांटा गया है और लोगों को नजदीकी घाटों पर ही स्‍नान करने की सलाह दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 3 बजे से ही आला अधिकारियों के साथ वॉर रूम में बैठकर पल-पल का अपडेट ले रहे हैं।


11:36 PM, 3rd Feb
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने सोमवार को आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चीन के प्रवक्ता से भी ज्यादा पड़ोसी देश की तारीफ की। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने सदन के अंदर जो बातें की हैं उन्हें सत्यापित करना चाहिए, अन्यथा आसान को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने सदन के भीतर चीन के प्रवक्ता से भी ज्यादा चीन की तारीफ की है। रीजीजू ने दावा किया, "भारत की संसद के अंदर उन्हें जिस तरह से चीन का गुणगान किया ऐसा मैंने कभी नहीं सुना था।"
 
उन्होंने कहा कि 1959 और 1962 में चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा किया उसके लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उनके ही परिवार के पंडित नेहरू देश के प्रधानमंत्री थे। रीजीजू ने कहा, “यह भारत की संसद है और इस संसद में हम देश का अपमान नहीं सह सकते।” चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस संसद शशिकांत सेंथिल ने कहा कि राहुल गांधी ने देश के भविष्य के दृष्टिकोण सामने रखा है और देश का युवा यही चाहता है। निर्दलीय सांसद विशाल पाटिल ने कहा कि यह सपनों का नहीं, संघर्ष का भारत बनता जा रहा है।

03:57 PM, 3rd Feb
आतंकवादी हमले में पूर्व सैनिक की मौत : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को हुए एक आतंकवादी हमले में एक पूर्व सैन्यकर्मी की मौत हो गई और उनकी पत्नी तथा एक रिश्तेदार समेत दो लोग घायल हो गए।  अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने जिले के बेहिबाग इलाके में मंजूर अहमद वागे, उनकी पत्नी और एक संबंधी को गोली मार दी। उन्होंने कहा कि तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां वागे की मौत हो गई।

02:37 PM, 3rd Feb
मेक इन इंडिया का विचार अच्छा, लेकिन... : बजट पर चर्चा के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया के बदलावों को लेकर सरकार सजग नहीं। उत्पादन न बढ़ने से बेरोजगारी बढ़ रही है। हमारे पास उत्पादन और खपत का आंकड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में उत्पादन का स्तर सबसे कम है। कांग्रेस नेता ने कहा कि राजग सरकार का ‘मेक इन इंडिया’ का विचार अच्छा, लेकिन प्रधानमंत्री का इस दिशा में किया गया प्रयास विफल रहा। बेरोजगारी के मुद्दे पर राहुल ने कहा- हम बेरोजगारी की समस्या को सुलझा नहीं पाए हैं, ना तो संप्रग सरकार बेरोजगारी को लेकर युवाओं को कोई मार्ग दिखा पाई और ना ही मौजूदा सरकार कुछ कर पाई। मेरी इस बात से प्रधानमंत्री भी सहमत होंगे। 

09:51 AM, 3rd Feb
अमेरिकी आयात पर लगाया 25% टैरिफ, ट्रूडो ने दी चेतावनी: टैरिफ को लेकर अब अमेरिका और कनाडा आमने सामने आ गए हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शनिवार को कहा कि उनका देश राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए अनेक अमेरिकी आयातों पर 25% शुल्क लगाएगा। उन्होंने अमेरिकियों को चेतावनी दी कि ट्रंप के फैसले उनके लिए गंभीर परिणाम लेकर आएंगे। दुनिया की सबसे लंबी भूमि सीमा साझा करने वाले पुराने सहयोगी देशों के बीच संबंधों में आई गिरावट के बीच ट्रूडो ने कहा कि वे 155 बिलियन कनाडाई डॉलर (107 बिलियन अमेरिकी डॉलर) के अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगा रहे हैं। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक कनाडाई पीएम ने कहा कि 30 बिलियन कनाडाई डॉलर के अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ मंगलवार से लागू होंगे, उसी दिन ट्रंप के टैरिफ भी प्रभावी होंगे], और 125 बिलियन कनाडाई डॉलर मूल्य के यूएस प्रॉडक्ट्स पर 21 दिनों में शुल्क लगाया जाएगा।

08:42 AM, 3rd Feb
ममता कुलकर्णी हमारी महामंडलेश्वर : महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान बसंत पंचमी पर सोमवार तड़के प्रारंभ हो गया है, जिसमें देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं। अमृत स्नान करने के लिए संगम घाट पर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी भी पहुंची। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात भी की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, "आज बसंत पंचमी है और आज हम भगवान सूर्य नारायण के सुंदर रूप के दर्शन करते हैं। होली का त्योहार देवी सरस्वती की पूजा के साथ शुरू हो रहा है" वहीं ममता कुलकर्णी विवाद पर बात करते हुए लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि ममता कुलकर्णी हमारी महामंडलेश्वर हैं और रहेंगी।

08:34 AM, 3rd Feb
जूना अखाड़े के साधु-संतों ने लगाई डुबकी, व्यवस्था से साधु-संत खुश : तीसरे अमृत स्नान के दौरान सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े के साधु-संतों ने डुबकी लगाई। फिर निरंजनी अखाड़ा और उसके बाद जूना अखाड़े के साधु-संत ने डुबकी लगाई। त्रिवेणी संगम में अखाड़े अपने निर्धारित समय और कार्यक्रम के मुताबिक पावन स्नान कर रहे हैं। सुबह 5 बजे से ही संगम पर अखाड़ों का जुटना शुरू हो गया था। कार्यक्रम के मुताबिक कई अखाड़े संगम स्नान कर अपने शिविर को लौट चुके हैं और बाकी अखाड़े अपने क्रम के मुताबिक स्नान के लिए संगम पहुंच रहे हैं। तीसरे अमृत स्नान पर संगम में डुबकी लगाने पहुंचे एक नागा साधु ने कहा, “आज की व्यवस्थाएं पिछले दो अमृत स्नानों से बेहतर थीं। आज का स्नान हम संतों के लिए सबसे बड़ा स्नान था”