शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sakleen Mushtaq told England spinners, Virat Kohli alone equal to eleven
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 जून 2020 (14:42 IST)

सकलेन मुश्ताक ने इंग्लैंड के स्पिनरों से कहा, विराट कोहली अकेले ग्यारह के बराबर

सकलेन मुश्ताक ने इंग्लैंड के स्पिनरों से कहा, विराट कोहली अकेले ग्यारह के बराबर - Sakleen Mushtaq told England spinners, Virat Kohli alone equal to eleven
कोलकाता। पाकिस्तान के महान स्पिनर सकलेन मुश्ताक ने इंग्लैंड के स्पिनरों मोईन अली और आदिल राशीद को भारतीय कप्तान विराट कोहली को पूरी भारतीय टीम की तरह समझने की सलाह देते हुए हमेशा कहा है कि कोहली अकेले ग्यारह के बराबर है। 
 
सकलेन पिछले साल विश्व कप तक इंग्लैंड टीम के स्पिन सलाहकार थे। मोईन और रशीद दोनों ने कोहली को छह छह बार आउट किया है। सकलेन ने एक इंस्टाग्राम लाइव चैट में कहा, ‘ये एक नहीं, ग्यारह है। मैं उनसे यही कहता था कि विराट का विकेट पूरी भारतीय टीम को आउट करने जैसा है। वह अपने आप में एक एकादश है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं उनसे यह भी कहता था कि दबाव तुम पर नहीं, उस पर है। पूरी दुनिया उसे देख रही है। वह दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज है लेकिन सही रणनीति, कल्पनाशक्ति और जुनून के साथ गेंदबाजी से आप भी कमतर नहीं हैं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘नंबर एक बल्लेबाज होने के कारण उसका अहंकार होगा। यदि किसी गेंद पर रन नहीं बनता है तो उसके अहम को ठेस पहुंचेगी। ऐसे में उसे फंसाकर आउट किया जा सकता है। यह सब दिमागी खेल है।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
पुजारा, जडेजा को मिला नाडा नोटिस, BCCI ने ‘पासवर्ड गड़बड़ी’ का हवाला दिया